SSC GD कांस्टेबल का रिजल्ट ssc.gov.in पर जारी, आसानी से यहां करें चेक 

SSC GD कांस्टेबल का रिजल्ट ssc.gov.in पर जारी, आसानी से यहां करें चेक 


SSC GD Constable Result 2025 Declared: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कांस्टेबल (GD) भर्ती परीक्षा 2025 के नतीजे जारी कर दिए हैं. यह परीक्षा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFs), स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (SSF), असम राइफल्स और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में कांस्टेबल, राइफलमैन और सिपाही के पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित की गई थी. परीक्षा में शामिल सभी उम्मीदवार अब SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना आवेदन क्रमांक (Application Number) और पासवर्ड दर्ज करना होगा. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://ssc.gov.in/api/attachment/uploads के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

परीक्षा से जुड़ी मुख्य जानकारियां

परीक्षा मोड: कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)
परीक्षा अवधि: 4 फरवरी से 25 फरवरी, 2025
कुल अंक: 160 (80 प्रश्न, प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का)
समय सीमा: 60 मिनट
माध्यम: अंग्रेज़ी, हिंदी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाएं — असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू

आंसर की और आपत्तियां

प्रोविजनल आंसर की 4 मार्च, 2025 को जारी की गई थी और 9 मार्च तक आपत्तियां दर्ज करने का मौका दिया गया था. इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद ही फाइनल आंसर की तैयार की गई थी. इस परीक्षा के जरिए कुल 39,481 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें CAPFs, SSF, असम राइफल्स और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो शामिल हैं.

SSC GD Constable Result 2025 ऐसे करें चेक

SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें, जहां “केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) और SSF में कांस्टेबल (GD), असम राइफल्स में राइफलमैन (GD), और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही – PET/PST के लिए योग्य उम्मीदवारों की सूची” लिखा हो.
सूची-1 में महिला उम्मीदवारों के नाम हैं.
सूची-2 में पुरुष उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.
स्क्रीन पर परिणाम PDF खुलेगा.
अपना रोल नंबर खोजकर परिणाम जांचें.
आगे के उपयोग के लिए PDF डाउनलोड कर लें या उसका प्रिंट निकाल लें.

आगे की प्रक्रिया

चयनित उम्मीदवारों को अब फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) के लिए बुलाया जाएगा. इससे जुड़ी जानकारी भी जल्द ही वेबसाइट पर जारी की जाएगी. अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए ssc.gov.in पर नियमित रूप से विज़िट करते रहें.



Source link