आरक्षक की ड्यूटी पर जान गई, परिवार को 1 करोड़: शिवपुरी में एसबीआई ने दिया बीमा राशि का चेक, पुलिस सैलरी का बैंक के साथ है एमओयू – Shivpuri News

आरक्षक की ड्यूटी पर जान गई, परिवार को 1 करोड़:  शिवपुरी में एसबीआई ने दिया बीमा राशि का चेक, पुलिस सैलरी का बैंक के साथ है एमओयू – Shivpuri News


शिवपुरी में थाना गोवर्धन के आरक्षक हजारी लाल बघेल के परिवार को एक करोड़ रुपए का बीमा चेक मिला है। बघेल की 4 मार्च 2025 को ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। यह राशि पुलिस सैलरी पैकेज योजना के तहत एसबीआई गुरुद्वारा शाखा शिवपुरी द्वारा दी गई

.

चेक वितरण समारोह में एसबीआई के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इनमें मुख्य प्रबंधक अविनाश यादव, क्रेडिट एवं एनपीए प्रबंधक प्रमोद पाल, फील्ड अधिकारी हेमंत उपाध्याय और संजय वर्मा तथा रिलेशनशिप मैनेजर परमार सिंह शामिल थे।

आरक्षक हजारी लाल बघेल का ड्यूटी के दौरान निधन हो गया था।

मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय भोपाल ने पुलिसकर्मियों के कल्याण के लिए विभिन्न बैंकों के साथ पुलिस सैलरी पैकेज का एमओयू किया है। इस योजना के तहत ड्यूटी के दौरान दुर्घटना होने पर बीमा और अन्य बैंकिंग लाभ दिए जाते हैं। कार्यक्रम में दिवंगत आरक्षक को श्रद्धांजलि दी गई और परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया।



Source link