एक और राजा को मोहब्बत में मिला मौत का तोहफा, इस बार लड़की नहीं बल्कि पति ने…

एक और राजा को मोहब्बत में मिला मौत का तोहफा, इस बार लड़की नहीं बल्कि पति ने…


बैतूल जिले के शाहपुर थानाक्षेत्र से आई यह खबर आपको झकझोर देगी. एक शादीशुदा महिला अपने प्रेमी के साथ गुजरात भाग गई थी, लेकिन उसकी यह मोहब्बत उसके प्रेमी राजा के लिए जानलेवा साबित हो गई.

महिला का पति और देवर उसे धोखे से वापस बैतूल बुला लाए. फिर जो हुआ, वो किसी दिल दहलाने वाली कहानी से कम नहीं था.

धोखे से रची गई थी मौत की साजिश
महिला को तो परिवार ने “मान” लिया, लेकिन उसके प्रेमी राजा को भौंरा बस स्टैंड से अगवा कर लिया गया. वहां से उसे गुरगुन्दा गांव ले जाया गया जहां वह बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा गया.

राजा के शरीर पर चोटों के इतने निशान थे कि इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई. ये पूरा कांड एक सोची-समझी ऑनर किलिंग की साजिश थी.

पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
शाहपुर पुलिस ने इस संवेदनशील केस में तेजी दिखाई और

महिला के पति समेत 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया

मामला हत्या और अपहरण की धाराओं में दर्ज किया गया

पुलिस का कहना है कि जांच गहराई से जारी है और दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी

ऑनर किलिंग… अभी भी जिंदा है ये मानसिकता
ये घटना साबित करती है कि प्रेम के नाम पर आज भी समाज में हिंसा और हत्या को जायज ठहराया जा रहा है. एक महिला की स्वतंत्रता को अपमान समझकर, एक युवक की जान ले ली गई.

सवाल ये नहीं है कि वो महिला शादीशुदा थी, सवाल यह है कि क्या किसी की मोहब्बत की कीमत उसकी जान हो सकती है?



Source link