Last Updated:
भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए तैयार है. हर्षित राणा को आखिरी समय में शामिल करने से मुकेश कुमार नाराज हैं. मुकेश ने इंस्टा पर पोस्ट कर नाराजगी जताई.
भारतीय गेंदबाज को पोस्ट वायरल.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार से लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए तैयार है. इस दौरे के लिए बीसीसीआई ने पिछले महीने 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी, लेकिन सीरीज के पहले मैच के लिए आखिरी समय में हर्षित राणा को शामिल किया गया है. लेकिन इस फैसले से ऐसा लग रहा है कि भारतीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार नाराज हैं.
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हर्षित राणा दो मैचों की अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड लायंस का सामना करने वाली इंडिया ए टीम का हिस्सा होने के बाद टेस्ट टीम से जुड़ गए हैं. 23 वर्षीय हर्षित ने पहले मैच में खेला और 27 ओवर में 1/99 रन बनाए थे. राणा को टीम में शामिल किए जाने की आलोचना हुई है, क्योंकि भारत के पूर्व तेज गेंदबाज डोड्डा गणेश ने कहा कि उन्हें 23 वर्षीय खिलाड़ी के प्रति टीम प्रबंधन का ‘जुनून’ समझ में नहीं आता.
Contact: satyam.sengar@nw18.com