शिवपुरी में खनियाधाना थाना क्षेत्र के देवरी सिनावल गांव में गुरुवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेत में काम कर रहे चार किसानों पर आकाशीय बिजली गिर गई। इसमें दो किसानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से झुलस गए।
.
गुरुवार शाम करीब 5 बजे गांव में तेज बारिश शुरू हुई। इसी दौरान खेत में काम कर रहे किसान मेवालाल लोधी (62), कैलाश लोधी (50), रामनिवास कुशवाह (50) और रघुवर लोधी (60) पर आकाशीय बिजली गिर गई।
दर्दनाक हादसे में मेवालाल और कैलाश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रामनिवास और रघुवर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल खनियाधाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी तहसीलदार खनियाधाना और एसडीएम पिछोर को दी गई है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
बिजली गिरने से किसान दो किसानों की मौत हो गई।
एक साथ दो किसानों की मौत से गांव में मातम छा गया है। लोग शोक संतप्त परिवारों के घर पहुंचकर सांत्वना दे रहे हैं। ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन बिजली गिरने की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस उपाय करे। घटना की सूचना मिलते ही खनियाधाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
पुलिस ने मर्ग क्रमांक 31/2025 और 32/2025 दर्ज करते हुए धारा 194 बीएनएसएस के तहत मामला कायम किया है।