गुंडा टैक्स मांगने वाले का निकाला जुलूस: जिस मोहल्ले में लोगों को धमकाया वहीं पुलिस ने कान पकड़ाकर घुमाया – Khandwa News

गुंडा टैक्स मांगने वाले का निकाला जुलूस:  जिस मोहल्ले में लोगों को धमकाया वहीं पुलिस ने कान पकड़ाकर घुमाया – Khandwa News



पुलिस ने गुंडे अमन का जुलूस निकाला।

खंडवा में गुंडा टैक्स मांगने और मारपीट करने वाले बदमाशों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। मोघट पुलिस ने बाप-बेटे पर केस दर्ज किया। गुरुवार को बेटे अमन को गिरफ्तार कर जुलूस निकाला गया।

.

अमन का जुलूस उसी खानशाहवली कॉलोनी में निकाला गया, जहां वह लोगों में दहशत फैला रहा था। टीआई धीरेश धारवाल ने बताया, “जिस क्षेत्र में इन्होंने आतंक मचाया, वहीं इनका जुलूस निकाला ताकि लोग निर्भय होकर थाने में शिकायत कर सकें।” अमन के पिता नासिर की तलाश जारी है।

क्या है मामला मंगलवार रात नासिर और अमन ने एक युवक से गुंडा टैक्स मांगा। मना करने पर मारपीट की। युवक ने थाने में शिकायत की। पुलिस ने अमन को पकड़ लिया, लेकिन नासिर फरार हो गया।

नासिर पर दर्ज हैं 28 केस अमन के पिता नासिर के खिलाफ हत्या, दंगे, अवैध वसूली, आर्म्स एक्ट समेत 28 केस दर्ज हैं। आरोप है कि उसने बुरहानपुर में एक व्यक्ति को जिंदा जलाया था।

अमन पर भी 5 केस अमन हाल ही में बालिग हुआ है। उस पर पहले से दंगे, मारपीट, आबकारी एक्ट और आर्म्स एक्ट के 5 केस दर्ज हैं। अमन सोशल मीडिया पर गुंडागर्दी के वीडियो भी पोस्ट करता था।



Source link