गॉल टेस्ट के तीसरे दिन पाथुम निसांका की सेंचुरी: श्रीलंका ने 4 विकेट खोकर 368 रन बनाए; बांग्लादेश से अब 127 रन पीछे

गॉल टेस्ट के तीसरे दिन पाथुम निसांका की सेंचुरी:  श्रीलंका ने 4 विकेट खोकर 368 रन बनाए; बांग्लादेश से अब 127 रन पीछे


स्पोर्ट्स डेस्क3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पाथुम निसांका ने अपने टेस्ट करियर की सबसे बड़ी पारी खेली।

श्रीलंकाई ओपनर पाथुम निसांका के शतक के दम पर पहले टेस्ट के तीसरे दिन टीम ने 4 विकेट खोकर 368 रन बना लिए हैं। गॉल टेस्ट में पहली पारी के आधार पर अब बांग्लादेश के पास 127 रन की बढ़त ही बची है। श्रीलंका से कमिंडू मेंडिस और कप्तान धनंजय डी सिल्वा स्टंप्स के बाद नाबाद लौटे हैं।

27 साल के निसांका ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 187 रन की पारी खेली। इसी पारी की सहायता से उन्होंने अपने टेस्ट करियर के एक हजार रन भी पूरे किए।

इससे पहले बांग्लादेशी टीम ने कप्तान नजमुल हुसैन शांतो और मुशफिकुर रहीम के शतक की बदौलत पहली इनिंग में 495 रन बनाए। श्रीलंका से असिथा फर्नांडो को 4, मिलन रथनायके और थारिंदु रथनायके को 3-3 विकेट मिले।

निसांका ने 23 चौके और एक सिक्स लगाया

निसांका ने डेब्यूटेंट लाहिरू उदारा के साथ पारी की शुरुआत की। दोनों ने मिलकर 47 रन जोड़े। इसके बाद उदारा को तैजुल इस्लाम ने 29 पर आउट किया। उदारा के आउट होने के बाद दिनेश चांदीमल खेलने उतरे, उन्होंने शानदार फिफ्टी लगाई और 119 बॉल पर 54 रन बनाकर पवेलियन लौटे। चांदीमल और निसांका ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की और 238 बॉल पर 157 रन जोड़े।

पहले विकेट के लिए लाहिरू उदारा के साथ निसांका ने 47 रन जोड़े।

पहले विकेट के लिए लाहिरू उदारा के साथ निसांका ने 47 रन जोड़े।

अपने टेस्ट करियर का आखिरी मैच खेल रहे एंजेलो मैथ्यूज ने 39 रन की पारी खेली। उन्होंने निसांका का साथ देते हुए तीसरे विकेट के लिए 89 रन जोड़े। मैथ्यूज के आउट होने के बाद पाथुम निस्संका ने तेजी से बल्लेबाजी की।उन्होंने 256 गेंदों में 187 रन बनाकर श्रीलंका की पारी को मजबूती प्रदान की। इस पारी के दौरान उन्होंने 23 चौके और 1 छक्का भी लगाया। उन्हें हसन महमूद ने आउट किया।

पाथुम निसांका ने शानदार 187 रन बनाए।

पाथुम निसांका ने शानदार 187 रन बनाए।

हसन, नईम, तैजुल और मोमिनुल को एक-एक विकेट

बांग्लादेश से हसन महमूद, नईम हसन, तैजुल इस्लाम और मोमिनुल हक को एक-एक विकेट मिला। हसन महमूद ने शतकवीर पाथुम निसांका को बोल्ड कर दिया। तैजुल इस्लाम ने लाहिरू उदारा और नईम हसन ने दिनेश चांदीमल को आउट किया। वहीं मोमिनुल हक ने विकेटकीपर लिट्टन दास के हाथों एंजेलो मैथ्यूज को कैच आउट कराया।

एंजेलो मैथ्यूज अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे हैं।

एंजेलो मैथ्यूज अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे हैं।

बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही

पहले दिन बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने ओपनर अनामुल हक का विकेट मात्र 5 रन पर गंवा दिया। इसके बाद शादमान इस्लाम और मोमिनुल हक ने मिलकर पारी संभाली और 64 बॉल पर 34 रन जोड़े। शादमान 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मोमिनुल ने 4 चौके की मदद से 29 रन बनाए।

शादमान 53 बॉल पर 14 रन बनाकर आउट हुए।

शादमान 53 बॉल पर 14 रन बनाकर आउट हुए।

शांतो और मुशफिकुर ने 264 रन जोड़े

मोमिनुल के आउट होने के बाद बैटिंग करने आए नजमुल और मुश्फिकुर ने शानदार बल्लेबाजी की और चौथे विकेट के लिए 264 रन जोड़ डाले। शांतो ने शतक लगाते हुए शानदार 148 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके और एक सिक्स लगाए। उनके साथ दूसरी छोर पर बल्लेबाजी कर रहे मुशफिकुर रहीम ने अपने टेस्ट करियर का 12वां शतक लगाया। उन्होंने ने 163 रन बनाए। रहीम ने अपनी पारी में 9 चौके लगाए। लिट्टन दास ने शानदार बल्लेबाजी की और 90 रन बनाकर आउट हुए।

अपने टेस्ट करियर का छठा शतक लगाने के बाद शांतो सेलिब्रेट करते हुए।

अपने टेस्ट करियर का छठा शतक लगाने के बाद शांतो सेलिब्रेट करते हुए।

मुशफिकुर रहीम ने अपने करियर का 12 वां शतक लगाया।

मुशफिकुर रहीम ने अपने करियर का 12 वां शतक लगाया।

असिथा फर्नांडो ने 4 विकेट लिए

पेसर असिथा फर्नांडो ने बांग्लादेश के 4 बल्लेबाजों को आउट किया। वहीं टेस्ट करियर का पहला मैच खेल रहे थारिंदु रथनायके ने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। उन्होंने 15वें ओवर की आखिरी बॉल पर शादमान इस्लाम को आउट किया। इसके बाद 17वें ओवर की पहली बॉल पर मोमिनुल हक को आउट किया। थारिंदु दोनों हाथ से बॉलिंग कर सकते हैं। उनके अलावा मिलन रथनायके को भी 3 विकेट मिला। श्रीलंका की तरफ से लाहिरू उदारा भी डेब्यू कर रहे हैं।

थारिंदु रथनायके ने अपने शुरूआती 16 ओवर्स ऑफ स्पिन बॉलिंग की। इसके बाद उन्होंने लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी की।

थारिंदु रथनायके ने अपने शुरूआती 16 ओवर्स ऑफ स्पिन बॉलिंग की। इसके बाद उन्होंने लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी की।

श्रीलंका के लिए इस टेस्ट से 2 प्लेयर डेब्यू कर रहे हैं। बाएं तरफ थारिंदु रथनायके वहीं दाएं तरफ लाहिरू उदारा टेस्ट कैप के साथ।

श्रीलंका के लिए इस टेस्ट से 2 प्लेयर डेब्यू कर रहे हैं। बाएं तरफ थारिंदु रथनायके वहीं दाएं तरफ लाहिरू उदारा टेस्ट कैप के साथ।

खबरें और भी हैं…



Source link