ग्वालियर में निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरी: दीवारें ढहने से पास में बनी सड़क भी धसकी, दो अन्य मकानों में भी आई दरारें – Gwalior News

ग्वालियर में निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरी:  दीवारें ढहने से पास में बनी सड़क भी धसकी, दो अन्य मकानों में भी आई दरारें – Gwalior News


दहशत के कारण घर का सामान निकलता मकान मालिक

ग्वालियर में ऐतिहासिक राजा मानसिंह किले की तलहटी के नीचे घास मंडी इलाके में स्थित सरकारी जमीन पर बन रहे मकान की दीवारें अचानक भरभरा कर ढह गई। दीवारें ढहने से पास में ही बनी सड़क भी धसक गई, जिसके चलते वहा बने दो अन्य मकानों में भी बड़ी दरारें आ गई हैं

.

दहशत के कारण घर का सामान निकलता मकान मालिक

यह है पूरा मामला

ग्वालियर के घास मंडी स्थित गोलंदाज का मोहल्ला में किला तलहटी की सरकारी जमीन पर बन रहे एक मकान की दीवारें ढह गई। बताया जा रहा है कि वहां रहने वाला बादशाह खान नाम का शख़्स सरकारी जमीन पर कब्जा कर मकान बना रहा था। लेकिन कल रात से सुबह तक हुई बारिश के चलते मकान की दीवारों में पानी बैठ गया जिस कारण निर्माणाधीन मकान की दीवारें ढह गई। निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरते ही वहां से गुजर रही सड़क भी धसक गई, जिससे आसपास बने दो अन्य मकानों में भी दरारें आ गई है। हादसे की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय कांग्रेस पार्षद और MIC सदस्य शकील मंसूरी भी मौके पर पहुंचे।

रेशमा किन्नर ने बताया कि अवैध तरीके से बादशाह खान जमीन की खुदाई कर मकान बना रहा था ऐसे कई बार समझाया था लेकिन यह नहीं माना, आज इसके द्वारा बनाई गई निर्माण दिन दीवार पानी के बैठने कारण गिर गई थी, जिसके कारण उसके मकान में दरार आ गई है मकान गिरने की कगार पर है। उसने कई बार इसकी शिकायत नगर निगम में भी की थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके कारण आज मैं सड़क पर आ गई हूं, मेरे छोटे-छोटे बच्चे हैं मैं पूरी रास्ते अपने बच्चों को लेकर घर के बाहर बैठी थी।

लोगों ने हादसे के डर के चलते अपने घर खाली कराया

स्थानीय पार्षद ने बताया कि बादशाह खान नाम के व्यक्ति सरकारी जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर मकान बना रहा था। लोगों से जानकारी मिलने पर नगर निगम के अधिकारियों को भी इसकी शिकायत की गई है। इस मामले में जल्द कार्रवाई करवाएंगे। वहीं जिनके मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं उनका आरोप है कि वह घर से बेघर हो गए हैं, क्योंकि घर में बड़ी दरारें आ गई हैं कभी भी मकान धराशाई हो सकता है ऐसे में बादशाह खान की लापरवाही पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।



Source link