घर के बाहर से दिनदहाड़े स्कूटी चुरा ले गए बदमाश: मैहर में बाइक सवार तीन युवकों ने की वारदात, सीसीटीवी में कैद हुई घटना – Maihar News

घर के बाहर से दिनदहाड़े स्कूटी चुरा ले गए बदमाश:  मैहर में बाइक सवार तीन युवकों ने की वारदात, सीसीटीवी में कैद हुई घटना – Maihar News



मैहर के हरनामपुर ओवर ब्रिज के पास बाइक सवार तीन युवकों ने स्कूटी चोरी कर ली। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

.

घटना गुरुवार शाम करीब 5 बजे की है। हर्ष त्रिपाठी अपनी स्कूटी (MP 19 MN 0415) से हरनामपुर में अपने निर्माणाधीन मकान का काम देखने पहुंचे थे। उन्होंने स्कूटी बाहर खड़ी की और मकान के अंदर चले गए।

आधे घंटे बाद जब वे बाहर आए तो स्कूटी गायब थी। आसपास तलाश करने के बाद भी स्कूटी का कोई पता नहीं चला। पास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में देखा गया कि तीन युवक मोटरसाइकिल से वहां पहुंचे। एक युवक वहीं उतर गया, जबकि दो आगे निकल गए। कुछ देर बाद वे दोनों वापस लौटे।

पुलिस को शक है कि स्कूटी चोरी में इन्हीं तीनों का हाथ है। हर्ष ने मैहर थाने में स्कूटी चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।



Source link