जबलपुर की टॉप 5 प्राइम लोकेशन, जानें जमीन से लेकर घर तक की कीमत

जबलपुर की टॉप 5 प्राइम लोकेशन, जानें जमीन से लेकर घर तक की कीमत


Last Updated:

अगर आप भी अपने सपनों का घर लेना चाहते हैं और आपका बजट अच्छा है, तो आप मध्य प्रदेश के जबलपुर की इन प्राइम लोकेशन में अपना घर ले सकते हैं.

सिविल लाइन जबलपुर का वो इलाका है, जहां मध्य प्रदेश के जज, कलेक्टर से लेकर जनप्रतिनिधियों के बंगले हैं. इन इलाके में अगर आपको जमीन खरीदनी है, तो 10 हजार से लेकर 15 हजार रुपये स्क्वायर फीट तक के दाम अदा करने होंगे. इस इलाके में 2 बीएचके फ्लैट के लिए 60 से 70 लाख रुपये और 3 बीएचके फ्लैट के लिए 70 लाख से 80 लाख रुपये तक चुकाने होंगे.

2

जबलपुर के रामपुर स्थित नया गांव शहर की प्राइम लोकेशन मानी जाती है. यह लोकेशन नर्मदा के किनारे होने के साथ ही प्राकृतिक वातावरण से लबरेज है. इस इलाके में जमीन की कीमत 7 हजार रुपये से लेकर 9 हजार रुपये तक है.

3

अगर आप बिलहरी और तिलहरी जैसे इलाकों में जमीन खरीदते हैं, तो आपको जमीन 5 हजार रुपये से लेकर 7 हजार रुपये स्क्वायर फीट तक मिल जाएगी. इस लोकेशन में 5 और 3 स्टार होटल भी हैं.

4

राइट टाउन और नेपियर टाउन शहर का दिल और सबसे प्राइम लोकेशन मानी जाती है. अगर आप यहां जमीन खरीदते हैं, तो आपको 5 हजार रुपये से लेकर 15 हजार रुपये स्क्वायर फीट के हिसाब के कीमत अदा करनी होगी.

5

वहीं अगर आप इस इलाके में कोई फ्लैट खरीदते हैं, तो 2 बीएचके फ्लैट की कीमत 50 से 70 लाख रुपये तक है, जबकि 3 बीएचके फ्लैट के लिए 60 से लेकर 80 लाख रुपये तक अदा करने होंगे.

6

विजय नगर इलाके में अगर आपको जमीन खरीदनी है, तो यहां आपको 5 हजार से लेकर 6 हजार रुपये स्क्वायर फीट तक के दाम देने होंगे क्योंकि इस लोकेशन में कचनार सिटी टेंपल है. शहर का अंतराज्यीय बस स्टैंड भी नजदीक है.

7

वहीं इस लिहाज से यहां 2 बीएचके फ्लैट आपको 35 लाख रुपये से लेकर 40 लाख रुपये में मिल सकता है, जबकि 3 बीएचके फ्लैट की कीमत 50 से 70 लाख रुपये के आसपास है.

homemadhya-pradesh

जबलपुर की टॉप 5 प्राइम लोकेशन, जानें जमीन से लेकर घर तक की कीमत



Source link