बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बफर एरिया के समीप बसे खितौली गांव की ओर 21 जंगली हाथियों के मूवमेंट के बाद टाइगर रिजर्व प्रबंधन पूरी तरह सतर्क हो गया है। हाथियों का समूह आबादी क्षेत्र से दूर रहे, इसके लिए टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने पूरी रात निगरानी की। बाद मे
.
टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर पी.के. वर्मा ने बताया कि सभी ग्राउंड कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं। यदि कर्मचारियों से पहले ग्रामीणों की ओर से हाथियों के मूवमेंट की सूचना मिली तो जिसकी ड्यूटी होगी, उन पर ठोस कार्रवाई की जाएगी। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 80 से ज्यादा जंगली हाथियों का मूवमेंट है।