टीकमगढ़ में जिला कलेक्ट्रेट परिसर के तहसील कार्यालय में एक किसान ने आत्मदाह की कोशिश की। घटना गुरुवार शाम तकरीबन 5 बजे की है।
.
दरअसल, अस्तोन गांव का निवासी मेहरबान लोधी नाम का किसान जमीन विवाद के मामले में सीमांकन के लिए तहसील कार्यालय पहुंचा था। उसने कार्यालय के बाहर खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत किसान को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।
पूछताछ के लिए थाने ले गई पुलिस
सूचना मिलते ही देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने किसान को पूछताछ के लिए थाने ले गई। जमीनी विवाद के कब्जे को लेकर नायब तहसील में मामला चल रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कुछ नंबरों की सीमांकन को लेकर था विवाद
तहसीलदार अरविंद यादव ने बताया कि अस्तोन निवासी मेहरबान लोधी और सत्येंद्र सिंह चौहान की जमीन अगल-बगल में है। मेहरबान ने अपनी जमीन की सीमांकन के लिए आवेदन लगाया था। करीब 4 दिन पहले आरआई और पटवारी की टीम सीमांकन करने पहुंची थी। कुछ नंबरों की सीमांकन को लेकर विवाद था। जिसके लिए टीम वापस लौट आई थी और पुलिस के साथ मौके पर जाना तय हुआ था।
कल सुबह टीम को मौके पर भेजने की मांग कर रहा था किसान
तहसीलदार ने बताया कि आज किसान नायब तहसील कार्यालय पहुंचकर कल सुबह टीम को मौके पर भेजने के लिए बोल रहा था। जब उससे कहा गया कि सोमवार को पुलिस बल के साथ टीम मौके पर पहुंचेगी। इसके बाद किसान बाहर चला गया और उसने पेट्रोल डाल लिया। हालांकि कर्मचारियों ने उसे तुरंत पकड़ लिया और उसकी बात सुनकर समझा दिया है।
देहात थाना प्रभारी चंद्रकांत यादव ने बताया कि किसान को थाने लाकर समझाइश दी गई। उसके परिजन भी थाने आ गए थे। समझा बुझाकर उसको घर पहुंचा दिया गया है।