टीकमगढ़ जिले के बलदेवगढ़ में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौत हो गई। घटना गुरुवार शाम की है।
.
पुलिस के मुताबिक, कुड़ियाला गांव के रहने वाले 27 वर्षीय राहुल पाल और उनकी 48 वर्षीय मां गुड्डी पाल केवाईसी कराने के लिए बाइक से बलदेवगढ़ जा रहे थे।
शाम करीब 4 बजे देवरदा गांव के पास बलदेवगढ़ से छतरपुर की ओर जा रहे ट्रक (एमपी 36 जीए 1655) ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में मां-बेटे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलदेवगढ़ ले गए। गुड्डी बाई की वहीं मौत हो गई। राहुल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहां इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया।
परिवार में दो बेटे और एक बेटी हैं। मां-बेटे की मौत की खबर मिलते ही बेटी और पिता जिला अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने बताया कि एक ही घर से दो अर्थियां उठेंगी, ऐसा किसी ने नहीं सोचा था।