दरियापुर के श्रीकथा में 10 गांवों से पहुंचे लोग: दिंडी यात्रा में राम-सीता की निकली झांकी; भजनों में झूमे श्रद्धालु – Burhanpur (MP) News

दरियापुर के श्रीकथा में 10 गांवों से पहुंचे लोग:  दिंडी यात्रा में राम-सीता की निकली झांकी; भजनों में झूमे श्रद्धालु – Burhanpur (MP) News


बुरहानपुर के दरियापुर में जगद्गुरु रामानंदाचार्य श्री नरेंद्राचार्य महाराज की तीन दिवसीय श्री कथा बुधवार से शुरू हुई। इसकी शुरुआत दिंडी यात्रा से हुई।

.

भजन-कीर्तन के साथ निकली शोभायात्रा में श्रीराम, लक्ष्मण और सीता की झांकी मुख्य आकर्षण रही। ग्रामीणों ने सिद्ध पादुका के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। महिलाएं और बालिकाएं कलश लेकर शोभायात्रा में शामिल हुईं।

‘किसी का बुरा न सोचें’ श्रद्धालुओं ने महाराज जी के मंत्रों का जाप किया। शोभायात्रा गांव के मुख्य मार्गों से होकर कथा स्थल तक पहुंची। कथा स्थल पर खिचड़ी प्रसादी का वितरण किया गया। चरण पादुका और ग्रंथ की स्थापना की गई। कथावाचक रोहित मोड़े ने श्रद्धालुओं को हर रोज 10 मिनट भक्ति करने का संदेश दिया। उन्होंने जगद्गुरु नरेंद्राचार्य महाराज का संदेश दोहराया कि किसी का बुरा न सोचें। साथ ही खुद जीएं और दूसरों को जीने में मदद करें।

कथावाचक रोहित मोड़े की फाइल फोटो।

बच्चों को भक्ति मार्ग से जोड़ें कथावाचक ने गुरु के महत्व पर प्रकाश डाला। दधीचि और एकलव्य का उदाहरण देते हुए धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए बच्चों को भक्ति मार्ग से जोड़ने की बात कही।

10 से ज्याद गांवों के श्रद्धालु पहुंचे कथा में बड़गांव, दरियापुर, बुरहानपुर, लोनी, बहादुरपुर, बिरोदा, शाहपुर और खकनार सहित कई गांवों से श्रद्धालु पहुंचे। कार्यक्रम का समापन आरती और महाप्रसाद वितरण के साथ हुआ।



Source link