नेता फोन पर बोले- मेरा आदमी है, देख लीजिए: निरीक्षक ने कहा- देख लिया, अब कार्रवाई करवा देता हूं; छिंदवाड़ा-नागपुर मार्ग पर देर रात चेकिंग – Chhindwara News

नेता फोन पर बोले- मेरा आदमी है, देख लीजिए:  निरीक्षक ने कहा- देख लिया, अब कार्रवाई करवा देता हूं; छिंदवाड़ा-नागपुर मार्ग पर देर रात चेकिंग – Chhindwara News



पुलिस का देर रात वाहन चेकिंग अभियान।

छिंदवाड़ा में बढ़ते वाहन चोरी और नशा तस्करी के मामलों को देखते हुए छिंदवाड़ा पुलिस ने सोमवार देर रात छिंदवाड़ा-नागपुर मार्ग पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एएसपी आयुष गुप्ता खुद मौके पर पहुंचे और पुलिस टीम को निर्देश दिए कि हर आने-जाने वाले

.

सख्ती निरीक्षक आशीष कुमार ने बताया कि लगातार बढ़ रहे अपराधों को देखते हुए ये अभियान चलाया जा रहा है। विशेषकर, देर रात घूमने वालों और नशा करने वालों पर पुलिस की विशेष नजर है। गाड़ियों की डिक्की की जांच की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार का गैरकानूनी सामान पकड़ा जा सके। दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया गया, और जो नियम का पालन कर रहे थे उन्हें फूल देकर सम्मानित किया गया।

‘वो मेरा आदमी है, देख लीजिए’ जांच के दौरान जब एक वाहन चालक की गाड़ी रोकी गई, तो उसने नेता रोहन के कुमरे को फोन लगाकर दबाव बनाने की कोशिश की। नेता ने निरीक्षक से कहा कि “वो मेरा आदमी है, देख लीजिए।” इस पर निरीक्षक आशीष कुमार ने कहा- ‘हां, देख लिया है, अब कार्रवाई भी करवा देता हूं।’ इसके बाद राजनीतिक धौंस दिखा रहे समर्थक चुपचाप गाड़ी का चालान कटवाकर लौट गए।

5 सीटर कार में 9 लोग, लगा जुर्माना चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार को रोका, जिसमें केवल 5 लोगों के बैठने की अनुमति थी, लेकिन उसमें 9 लोग ठूंसे हुए थे। मौके पर ही ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना लगाया गया। इस दौरान स्कॉर्पियो (नंबर- MP28ZD0001) में सवार युवक पुलिस चेकिंग के बैरिकेड्स तोड़कर फरार हो गए। हालांकि, पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे से गाड़ी की पहचान कर ली और वाहन मालिक पर चालानी कार्रवाई की जा रही है।

जिलेभर की सीमाओं पर होगी कड़ी जांच एसपी अजय पांडे ने जिले की सभी सीमाओं पर देर रात वाहन जांच अभियान चलाने के आदेश जारी किए हैं। अभियान का मकसद अपराधों पर नियंत्रण और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना है।



Source link