Last Updated:
Datia News: दतिया में एसडीओपी दफ्तर के बाहर खड़े लोगों की आपबीती सुन हर कोई हैरान है. इनको तकलीफ देने वाला कोई और नहीं बल्कि पंजाब नेशनल बैंक की बसई शाखा का कैशियर है. आरोपी ने इनकी मेहनत की गाढ़ी कमाई पर डाका …और पढ़ें
आरोपी बैंक कैशियर को निलंबित कर दिया गया है.
रिपोर्ट- अशोक शर्मा, दतिया. मध्य प्रदेश के दतिया में डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है. पंजाब नेशनल बैंक की बसई शाखा में बैंक के एक कैशियर ने ग्राहकों के साथ यह फ्रॉड किया है. वह एक साल से बैंक कस्टमर्स को चूना लगा था लेकिन बैंक प्रबंधन को पता ही नहीं चला. आरोपी बैंक कैशियर का नाम शिशुपाल सिंह चौहान है. पीड़ित लोगों ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उनसे पैसे लेकर बैंक की जमा रसीद तो दी लेकिन पैसे उनके खाते में जमा नहीं किए. आरोप है कि शिशुपाल चौहान ने उन पैसों को IPL में सट्टे में लगा दिया. आरोपी कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एक करोड़ 64 लाख रुपये का फ्रॉड
बड़ौनी के एसडीओपी विनायक शुक्ला इस मामले की जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि करीब 164 लोगों के खातों में पैसे जमा नहीं हुए हैं. यह एक करोड़ 64 लाख रुपये का फ्रॉड है. बैंक प्रबंधन ने 6 लोगों को अपने स्तर पर पैसे वापस भी किए हैं. इसमें बैंक प्रबंधन की लापरवाही है. बैंक में जाकर जानकारी जुटाई गई है. बैंक प्रबंधन की भूमिका की भी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह मामला पहले ही पकड़ में आ जाता लेकिन न ही बैंक प्रबंधन और न ही खाता धारकों ने पुलिस में शिकायत की. फिलहाल बैंक कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस को जानकारी मिली है कि आरोपी कैशियर शिशुपाल ने ग्राहकों का पैसा IPL के सट्टे में लगा दिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.