बदमाशों ने सड़क पर दी तालिबानी सजा: जेल से छुटकर युवक पर लाठी-चाकू से किया हमला, वीडियो बनाकर कराया अपलोड – Jabalpur News

बदमाशों ने सड़क पर दी तालिबानी सजा:  जेल से छुटकर युवक पर लाठी-चाकू से किया हमला, वीडियो बनाकर कराया अपलोड – Jabalpur News



जबलपुर के आदिवासी बहुल कुंडम थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने एक युवक पर लाठी और चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमला करने के बाद आरोपियों ने घायल युवक का वीडियो बनवाया और उसे सोशल मीडिया पर भी अपलोड करवा दिया। मामले में पीड़ित और उसके प

.

घटना बुधवार शाम की है। घायल युवक रोहित यादव त्रिपुरी चौक स्थित एक पान दुकान पर खड़ा था। इसी दौरान गांव के ही जितेंद्र पटेल, योगेश पटेल, सोनू रजक, विकास जायसवाल और प्रमोद पटेल लाठियों से लैस होकर पहुंचे और उस पर हमला कर दिया। आरोपियों ने उसे जमीन पर गिराकर बुरी तरह पीटा और चाकू से भी हमला किया।

वीडियो बनवाकर किया वायरल

हमले के बाद आरोपियों ने मौके से भागने से पहले दोस्त से रोहित की हालत का वीडियो बनवाया और सोशल मीडिया पर डलवा दिया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने रोहित के परिजनों को सूचना दी। परिजन उसे लेकर बघराजी चौकी पहुंचे लेकिन वहां न तो उसे इलाज के लिए रेफर किया गया, न ही 108 एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई। इसके बाद परिवार उसे निजी वाहन से जबलपुर के एक प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचा जहां उसका इलाज चल रहा है।

हमले में रोहित को सिर, कमर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। वहीं, हमलावरों ने इसी दौरान बस स्टैंड पर राहुल बर्मन नाम के युवक के साथ भी मारपीट की और वहां से फरार हो गए।

जेल से छूटे बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

घायल रोहित के भाई का कहना है कि हमलावरों पर पहले भी गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं और उन पर जिलाबदर की कार्रवाई हो चुकी है। हाल ही में वे जेल से छूटकर बाहर आए हैं और आते ही उन्होंने फिर से वारदात को अंजाम दे दिया।

पीड़ित रोहित यादव ने एएसपी सूर्यकांत शर्मा को बताया कि बदमाशों ने पहले उसे पीटा, फिर उस हमले का वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। रोहित ने कहा कि जब से यह वीडियो गांव में वायरल हुआ है, वह डर की वजह से घर से बाहर नहीं निकल पा रहा है। उसका कहना है कि गांव के लोग वीडियो देखकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं, जिससे वह काफी परेशान है।

पीड़ित परिवार की शिकायत पर एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने कुंडम थाना प्रभारी को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एएसपी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम बना दी गई है, जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



Source link