बुरहानपुर में नए CMHO की नियुक्ति: जनजातीय विभाग में 200 से ज्यादा कर्मचारियों का हुआ ट्रांसफर – Burhanpur (MP) News

बुरहानपुर में नए CMHO की नियुक्ति:  जनजातीय विभाग में 200 से ज्यादा कर्मचारियों का हुआ ट्रांसफर – Burhanpur (MP) News



नए सीएमएचओ ने बुधवार शाम पदभार संभाला।

बुरहानपुर में लंबे समय से खाली पड़े सीएमएचओ पद पर डॉ राजेंद्र कुमार वर्मा को प्रभारी नियुक्त किया गया है। डॉ वर्मा का तबादला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाघ, जिला धार खण्ड चिकित्सा अधिकारी से सीएमएचओ के पद पर किया गया है। उन्होंने बुधवार को सीएमएचओ का

.

इससे पहले प्रभारी सीएमएचओ डॉ राजेश सिसोदिया का हरदा ट्रांसफर होने के बाद डॉ एलडीएस फूंकवाल कार्यभार संभाल रहे थे। जिला अस्पताल में पदस्थ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ कैलाश खैरनार का स्थानांतरण खंडवा जिला अस्पताल में किया गया है।

जनजातीय विभाग में भी व्यापक स्तर पर तबादले किए गए हैं। विभाग के छात्रावासों में लंबे समय से पदस्थ अधिकांश अधीक्षकों को स्थानांतरित किया गया है। खंडवा जिले के सेंधवाल स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य उपेंद्र केशवारे को प्रभारी सहायक आयुक्त नियुक्त किया गया है।

200 से ज्यादा कर्मचारियों के तबादले हुए विभाग में कुल 200 से ज्यादा कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं। इनमें प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षक भी शामिल हैं। कई शिक्षकों को छात्रावासों का प्रभार सौंपा गया है। कुछ को अधीक्षक के पद पर नियुक्त किया गया है। विभाग ने कई कर्मचारियों के ट्रांसफर आदेश एक साथ जारी किए हैं।



Source link