मेंढ़ा जलाशय से पाइपलाइन बिछाने पर विवाद: बैतूल में किसान बोले- बिना अनुमति खेतों में खुदाई, फसलें हुई बर्बाद; मुआवजे की मांग – Betul News

मेंढ़ा जलाशय से पाइपलाइन बिछाने पर विवाद:  बैतूल में किसान बोले- बिना अनुमति खेतों में खुदाई, फसलें हुई बर्बाद; मुआवजे की मांग – Betul News


बैतूल के मेंढा जलाशय से भैंसदेही ब्लॉक के गांवों तक पेयजल आपूर्ति के लिए जल निगम द्वारा बिछाई जा रही पाइपलाइन विवादों में घिर गई है। टेमुरनी जनपद के ग्राम मेंढा बर्रा खापा के किसानों का आरोप है कि बिना किसी पूर्व सूचना या अनुमति के उनके खेतों में खुद

.

स्थानीय किसान गानू ने बताया कि उनके खेत में मूंग, मक्का और अन्य फसलें लगी थीं। कंपनी के कर्मचारियों ने बिना किसी पूर्व सूचना के मशीनों के साथ खेत में प्रवेश कर खुदाई प्रारंभ कर दी। विरोध करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। प्रारंभ में 2 लाख रुपए मुआवजे का आश्वासन दिया गया, परंतु बाद में कोई संपर्क नहीं किया गया।

ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत कलेक्टर से की है, लेकिन अभी तक कोई अधिकारी मौका मुआयना करने नहीं पहुंचा है। जल निगम के उपयंत्री नीलेश तुरिया से संपर्क का प्रयास किया गया, परंतु उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।

ग्रामीणों का कहना है कि काम शुरू करने से पूर्व खेत मालिकों से अनुमति लेना और प्रभावित फसलों का मुआवजा देना आवश्यक था। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे काम रोकने के लिए आंदोलन करेंगे।



Source link