ये हैं भोपाल के 6 सबसे सस्ती मार्केट, जहां मात्र ₹50 से शुरू होती है शॉपिंग; खाने के लिए भी शानदार

ये हैं भोपाल के 6 सबसे सस्ती मार्केट, जहां मात्र ₹50 से शुरू होती है शॉपिंग; खाने के लिए भी शानदार


Last Updated:

Bhopal Cheapest Market: भोपाल में वैसे तो बाजारों की कोई कमी नहीं है. हर क्षेत्र में अलग-अलग तरह के बाजार देखें जा सकते हैं. इसमें न्यू मार्केट, चौक बाजार, बिट्टन मार्केट और बैरागढ़ का बाजार सबसे पुराना और सस्ता माना जाता है. यहां बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए पहुंचते हैं.

भोपाल की सबसे सस्ते मार्केट की बात करें तो इसमें शहर के रोशनपुरा क्षेत्र में स्थित न्यू मार्केट का नाम जरूर आता है. यहां सभी वर्गों के लिए अलग-अलग तरह की सस्ते से महंगे सामान तक की दुकान व शोरूम मिल जाते हैं.

Bhopals Cheapest Market, Cheapest Market, Clothes, Food, Cheaper, Cheaper Market,

साथ ही यहां पर ₹50 से लड़कियों के टॉप व शहर के सबसे सस्ते जूते लड़कों के लिए मिल जाते हैं. यहां पर लोकल स्ट्रीट मार्कट के साथ ही बड़े-बड़े शोरूम, बेकरी, रेस्टोरेंट, और मोबाइल स्टोर्स भी मिल जाते हैं. लोगों के स्ट्रीट शॉपिंग के लिए न्यू मार्केट पहली पसंद होती है.

Bhopals Cheapest Market, Cheapest Market, Clothes, Food, Cheaper, Cheaper Market,

पुराने भोपाल में स्थित चौक बाजार शहर का सबसे पुराना बाजार कहलाता है. यहां पर सर्राफा बाजार से लेकर सभी तरह के महिलाओं व पुरुषों के लिए कम दाम में कपड़े मिल जाते हैं. साथ ही भारतीय पारंपरिक पोशाक से लेकर पाकिस्तानी, अफगानी सूट और सलवार जैसे कपड़े भी यहां मिलते हैं.

Bhopals Cheapest Market, Cheapest Market, Clothes, Food, Cheaper, Cheaper Market,

पुराने भोपाल में स्थित लखेरापुरा इलाके में एक से बढ़कर एक आर्टिफिशियल ज्वेलरी देखने को मिल जाती है. साथ यहां पर तरह-तरह के दुपट्टे से लेकर उनके खास बॉर्डर भी मिलते हैं. यहां मारवाड़ी रोड पर किताबें की कई सारी दुकानें भी मौजूद हैं, जहां से बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करते हैं.

Bhopals Cheapest Market, Cheapest Market, Clothes, Food, Cheaper, Cheaper Market,

शहर के बिट्टन मार्केट बाजार में स्थित बाजार यंग जनरेशन के साथ उच्च श्रेणी के लोगों को खूब भाता है. यहां भी कई बड़े-बड़े शोरूम के साथ ही सब्जी बाजार भी लगता है, जहां पर लोग खरीदारी के लिए पहुंचते हैं.

Bhopals Cheapest Market, Cheapest Market, Clothes, Food, Cheaper, Cheaper Market,

इसके अलावा 10 नंबर मार्केट में ज्वेलरी के शोरूम के साथ ही खाने के भी कई सारे ऑप्शन मौजूद रहते हैं. यहां ₹50 से लेकर ₹50000 तक की खरीदारी की जा सकती है. साथ ही यहां पर कई तरह के बड़े-बड़े कॉफी शॉप, पब व बार भी स्थित है.

Bhopals Cheapest Market, Cheapest Market, Clothes, Food, Cheaper, Cheaper Market, Cheap Market of Bhopal,

शहर के भोपाल-इंदौर हाईवे पर स्थित बैरागढ़ क्षेत्र का बाजार शादी बिहार के मामले में लोगों की पहली पसंद कहलाता है. यहां पर थोक में साड़ी से लेकर शेरवानी सूट और लहंगे तक अन्य बाजार से बेहद कम दाम में मिल जाते हैं.

Bhopals Cheapest Market, Cheapest Market, Clothes, Food, Cheaper, Cheaper Market, Cheap Market of Bhopal, Bhopal Oldest Market,

साथ ही यहां पर थोक में हर तरह के कपड़े मिलते हैं जो की लोगों की पहली पसंद होती है. लोग यहीं से बड़ी मात्रा में अलग-अलग तरह के महिलाओं को पुरुषों के कपड़ों की खरीदारी कर छोटी-छोटी दुकानों में उन्हें बेचने का काम भी करते हैं.

homemadhya-pradesh

ये हैं भोपाल के 6 सबसे सस्ती मार्केट, जहां मात्र ₹50 से शुरू होती है शॉपिंग



Source link