राजा रघुवंशी हत्याकांड में मिस्ट्री गर्ल की एंट्री! परिवार को साजिश की बू, दोस्ती या दुश्मनी?

राजा रघुवंशी हत्याकांड में मिस्ट्री गर्ल की एंट्री! परिवार को साजिश की बू, दोस्ती या दुश्मनी?


Last Updated:

Mystery Girl in Raja Raghuwanshi Case: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया ट्विस्ट, सोनम रघुवंशी की करीबी दोस्त की एंट्री ने बढ़ाया शक. जानिए क्या है मिस्ट्री गर्ल का सच और कैसे बदल सकती है केस की दिशा.

राजा रघुवंशी केस में लड़की की एंट्री

हाइलाइट्स

  • मिस्ट्री गर्ल की एंट्री से केस में नया मोड़ आया.
  • पुलिस मिस्ट्री गर्ल की भूमिका की जांच कर रही है.
  • परिवार को शक, सोनम अकेले नहीं कर सकती.

मिथिलेश गुप्ता: इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब एक नया मोड़ आ गया है. केस की गहराई में जाते हुए अब एक अनजान लड़की की एंट्री हुई है, जिसे मृतक की पत्नी सोनम रघुवंशी की बेहद करीबी दोस्त बताया जा रहा है.

मामले की जांच कर रही पुलिस अब इस मिस्ट्री गर्ल की भूमिका को लेकर जांच के दायरे को और बड़ा कर रही है, क्योंकि राजा के परिवार को आशंका है कि इस लड़की की इस पूरे हत्याकांड में न सिर्फ जानकारी थी, बल्कि संभावित भूमिका भी हो सकती है.

दोस्ती की आड़ में साजिश?
सूत्रों की मानें तो यह लड़की लगातार सोनम के संपर्क में थी, और हत्या से ठीक पहले भी इन दोनों की बातचीत हुई थी. परिवार का आरोप है कि यह लड़की न सिर्फ सोनम की योजनाओं से वाकिफ थी, बल्कि कई बार घर भी आ चुकी थी.

अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या यह मिस्ट्री गर्ल सिर्फ दोस्त थी या शाजिश में सहभागी? पुलिस अब कॉल डिटेल्स, सोशल मीडिया इंटरैक्शन और घटनास्थल के आसपास की मौजूदगी पर काम कर रही है.

पुलिस जांच में क्या निकलेगा?
मिस्ट्री गर्ल से पुलिस कर सकती है पूछताछ

CCTV फुटेज और मोबाइल रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं

सोनम और लड़की के बीच की बातचीत को फोरेंसिक टीम भी खंगाल रही है

जांच अधिकारियों का कहना है कि “यह एक संवेदनशील मोड़ है, और अगर इस लड़की की भूमिका मिली तो केस पूरी तरह पलट सकता है.”

परिवार की बढ़ती बेचैनी
राजा रघुवंशी के परिवार का कहना है कि उन्हें पहले से शक था कि सोनम अकेले ऐसा कुछ नहीं कर सकती. लेकिन जब इस लड़की का नाम सामने आया तो अब वह खुलकर जांच की मांग कर रहे हैं.

homemadhya-pradesh

राजा रघुवंशी हत्याकांड में मिस्ट्री गर्ल की एंट्री! परिवार को साजिश की बू



Source link