रेल महाप्रबंधक का शाजापुर दौरा: स्टेशन निरीक्षण नहीं हो सका, जनप्रतिनिधियों ने रखी यात्री सुविधाओं की मांग – shajapur (MP) News

रेल महाप्रबंधक का शाजापुर दौरा:  स्टेशन निरीक्षण नहीं हो सका, जनप्रतिनिधियों ने रखी यात्री सुविधाओं की मांग – shajapur (MP) News


पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय गुरुवार शाम 6 बजे शाजापुर रेलवे स्टेशन पहुंचीं। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन का निरीक्षण करना था, लेकिन कार्यक्रम में देरी के कारण निरीक्षण रद्द करना पड़ा। उनकी स्पेशल ट्रेन मात्र 5 मिनट रुककर

.

स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव और यात्री सुविधाओं की मांग को लेकर कई जनप्रतिनिधि पहुंचे थे। विधायक अरुण भीमावद के नेतृत्व में उन्होंने महाप्रबंधक को एक पत्र सौंपा। इसमें 10 प्रमुख मांगें रखी गईं।

1 गाड़ी संख्या 19053/19054 सूरत-मुजफ्फरपुर-सूरत का ठहराव किया जाए।

2 गाड़ी संख्या 02200/02199 बांद्रा-झांसी/झांसी-बांद्रा समर स्टेशन का ठहराव हो।

3. गाड़ी संख्या 21125/21126 रतलाम-भिंड/भिंड-रतलाम का ठहराव किया जाए।

4. गाड़ी संख्या 09466/09465 दरबंगा-अहमदाबाद/अहमदाबाद-दरभंगा (किलोन एक्सप्रेस) का ठहराव हो।

5. गाड़ी संख्या 09411/09412 अहमदाबाद-ग्वालियर/ग्वालियर-अहमदाबाद का ठहराव हो।

6. गुना से इंदौर के मध्य एक डेमो ट्रेन चलाई जाए।

7. बीना-गुना मक्सी सेक्शन जो पश्चिम मध्य रेलवे स्टेशन के तहत आता है। इस पर अमृत भारत स्पेशल ट्रेन चलाएं।

8. दिल्ली-मुम्बाई-जबलपुर एवं कई महानगरों को जोड़ने के लिए रेलों को चलाना एवं मार्ग परिर्वतन करें।

9. सिंहस्थ 2027 उज्जैन का आयोजन होने जा रहा है। शाजापुर स्टेशन उज्जैन के सबसे नजदीक होने के कारण यात्रियों की सुविधाओं के लिए शाजापुर स्टेशन का विशेष ध्यान रखें।

10 गेट क्रमांक 174 जिस पर शहरी क्षेत्र होने के कारण आवागमन बढ़ जाने के कारण अधिक समय तक गेट बंद होने के कारण शहर वासियों एवं गंभीर रूप से बीमारों को प्रतीक्षा करना पड़ता है। गेट पर रोड ओवरब्रिज का निर्माण की अनुमति प्रदान करें।



Source link