वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत: नौगांव में खेती के लिए बीज लेने जा रहा था युवक – Chhatarpur (MP) News

वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत:  नौगांव में खेती के लिए बीज लेने जा रहा था युवक – Chhatarpur (MP) News



जिला अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया।

छतरपुर के नौगांव में गुरुवार सुबह जिओ पेट्रोल पंप के पास एक वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए शिकारपुरा निवासी नरेश अहिरवार (30) की इलाज के दौरान मौत हो गई।

.

घटना सुबह 10 बजे की है। नरेश अपनी बाइक से नौगांव से गरौली जा रहे थे। राहगीरों ने घायल नरेश को नौगांव अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

नरेश के चाचा गौरीशंकर ने बताया कि नरेश खेती का काम करते थे। वह अकेले बाइक पर सवार थे। नौगांव थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। इधर टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान नहीं की जा सकी है।



Source link