विधवा होकर भी शादीशुदा… एंडरसन की दिलकश पत्नी की कहानी थोड़ी अजीबोगरीब है

विधवा होकर भी शादीशुदा… एंडरसन की दिलकश पत्नी की कहानी थोड़ी अजीबोगरीब है


Last Updated:

James Anderson ने पूर्व मॉडल डेनिएला लॉयड से शादी की है और दोनों की दो खूबसूरत बेटियां हैं. लगभग दो दशकों से खुशहाल शादीशुदा जीवन जीने के बावजूद, डेनिएला खुद को विधवा कहती हैं. आइए जानते हैं कि वे खुद को ऐसा क्…और पढ़ें

जेम्स एंडरसन की पत्नी डेनियल लॉयड

हाइलाइट्स

  • पूर्व मॉडल हैं जेम्स एंडरसन की पत्नी डेनिएला लॉयड
  • शादीशुदा होने के बावजूद खुद को विधवा बताती हैं
  • भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में दुनिया कर रही हैं याद

नई दिल्ली: 20 जून से शुरू हो रही भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में दुनिया जेम्स एंडरसन को मिस करेगी. एंडरसन के संन्यास लेने के बाद दोनों टीम पहली बार टकरा रही है. क्रिकेट फैंस जेम्स एंडरसन को याद कर रहे हैं. इंटरनेट पर उन्हीं के बारे में बात हो रही है, इस बीच जेम्स एंडरसन की पत्नी डेनिएला लॉयड अचानक ट्रेंड होने लगीं.

कौन हैं जेम्स एंडरसन की पत्नी?
इंग्लैंड क्रिकेट के दिग्गज जेम्स एंडरसन की पत्नी का नाम डेनिएला लॉयड है, जो पूर्व मॉडल हैं. 42 साल के हो चुके एंडरसन और डेनिएला की पहली मुलाकात साल 2004 में लंदन के एक नाइट क्लब में हुई थी.

जेम्स एंडरसन और उनकी पत्नी

एंडरसन को नहीं पहचानती थी डेनिएला
डेनिएला ने कहा कि उस मुलाकात से पहले उन्होंने कभी जेम्स के बारे में नहीं सुना था, लेकिन उस रात उन्हें ‘कुछ खास’ लगा. कुछ साल की डेटिंग के बाद एंडरसन ने डेनिएला से 2006 में शादी के प्रपोज किया था.

खुद को विधवा कहती हैं एंडरसन की बीवी
कभी पेशे से मॉडल रहीं डेनिएला के इंस्टाग्राम बायो के अनुसार वह अब “पूर्व मॉडल” हैं. वह दो बच्चों की मां भी हैं. अपने सोशल मीडिया पेज पर वह खुद को विधवा बताती हैं. उन्होंने मजाक में ऐसा इसलिए कहा क्योंकि जेम्स एंडरसन क्रिकेट और गोल्फ दोनों खेलों से प्यार करते हैं.

जेम्स एंडरसन और उनकी पत्नी

एंडरसन ने कई रिकॉर्ड तोड़े
जेम्स एंडरसन की माने तो शादी ने उन्हें “बहुत खुश इंसान” बना दिया. माना जाता है कि पत्नी डेनिएला लॉयड के साथ जेम्स एंडरसन अपने गृह नगर बर्नले में रहते हैं. एंडरसन का 21 साल का करियर बड़ा शानदार रहा. वह क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज के तौर पर रिटायर हुए. एंडरसन ने रेड-बॉल क्रिकेट में सिर्फ अपने रन-अप से 800 किलोमीटर से ज़्यादा की दौड़ लगाई है.

बिजनेसमैन हैं जेम्स एंडरसन
जिमी के पास जेम्स एंडरसन कलेक्शन नाम से अपनी खुद की फैशन रेंज है, जिसे उन्होंने 2012 में शुरू किया था. उस समय, उन्होंने कहा था कि वह ‘डिजाइनर बनने वाले पहले क्रिकेटर’ बनना चाहेंगे. उन्होंने अक्टूबर 2014 के अंत में अपना खुद का मेंसवियर ब्रांड लॉन्च किया और 2015 में एक घड़ी भी लॉन्च की.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

विधवा होकर भी शादीशुदा… एंडरसन की दिलकश पत्नी की कहानी थोड़ी अजीबोगरीब है



Source link