Last Updated:
साई सुदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करने को तैयार हैं. करुण नायर की 8 साल बाद टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में वापसी तय है. सूत्रों के मुताबिक अभिमन्यु ईश्वरन को लीड्स टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मि…और पढ़ें
साई सुदर्शन का इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में होगा टेस्ट डेब्यू .
हाइलाइट्स
- साई सुदर्शन लीड्स में कर सकते हैं टेस्ट डेब्यू
- भारतीय टीम इस प्लेइंग के साथ उतरेगी!
- कप्तान शुभमन गिल चौथे नंबर पर उतरेंगे
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज कर रही है.लीड्स के हेडिंग्ले में खेल जाने वाले इस टेस्ट मैच के लिए मेजबान इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है जबकि भारतीय टीम ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं. हालांकि भारत की ओर से साई सुदर्शन का टेस्ट डेब्यू तय है. वहीं करुण नायर की भी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में वापसी होने जा रही है. करुण 8 साल बाद टीम इंडिया में लौटे हैं. भारतीय टीम की 3 स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाजों के साथ उतरने की उम्मीद है जबकि चौथे सीमर के रूप में शार्दुल ठाकुर होंगे.
23 वर्षीय सुदर्शन शानदार फॉर्म में हैं, हाल ही में वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सफल प्रदर्शन के बाद एक ही आईपीएल सत्र में 700 रन बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने. सुदर्शन ने दिसंबर 2023 में वनडे में पदार्पण किया था. सुदर्शन के पैरेंट्स एथलीट रह चुके हैं. पिता साउथ एशियन गेम्समें बातैर एथलीट हिस्सा ले चुके हैं वहीं मां उषा भारद्वाज तमिलनाडु की ओर से वॉलीबाल खेल चुकी हैं. सुदर्शन इतनी छोटी सी उम्र में अपनी तकनीक का लोहा मनवा चुके हैं. साई सुदर्शन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ करियर के पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में 43 गेंदों पर नाबाद 55 रन की मैच विनिंग पारी खेलकर कोच और कप्तान के फैसले को सही साबित किया था.
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन ये हो सकती है. यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें