अस्पताल में घायल का इलाज किया गया।
सागर के देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम खतौली में बुधवार देर रात पारिवारिक रंजिश के चलते हुए विवाद में एक युवक को सिर में गोली मार दी गई। गंभीर रूप से घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया है। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को हिरासत में लि
.
पुलिस ने बताया कि ग्राम खतौली निवासी नितिन (21) पुत्र प्रहलाद सिंह राजपूत और भूपेंद्र सिंह के बीच पारिवारिक रंजिश चल रही थी। बुधवार रात दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि भूपेंद्र सिंह के पक्ष ने नितिन पर गोलियां चला दीं, जिनमें से दो गोलियां उसके सिर में लगीं।
घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन।
गंभीर हालत में भोपाल रेफर
घटना की सूचना मिलते ही देवरी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को देवरी अस्पताल ले गई। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। वहां भी हालत में सुधार न होने पर भोपाल रेफर कर दिया गया।
देवरी थाना प्रभारी मीनेश भदौरिया ने बताया

शिकायत पर भूपेंद्र सिंह समेत तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। भूपेंद्र को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।