सीएम मोहन यादव 28 जून को दंदरौआ धाम आएंगे: समीक्षा बैठक में मंत्री शुक्ला बोलेः तैयारियां समय पर पूरी करें, कोताही बर्दाश्त नहीं होगी – Bhind News

सीएम मोहन यादव 28 जून को दंदरौआ धाम आएंगे:  समीक्षा बैठक में मंत्री शुक्ला बोलेः तैयारियां समय पर पूरी करें, कोताही बर्दाश्त नहीं होगी – Bhind News



मुख्यमंत्री मोहन यादव 28 जून को भिंड जिले के मेहगांव कस्बे स्थित दंदरौआ धाम में आएंगे। सीएम के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। गुरुवार शाम भिंड कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक हुई। इसमें नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने तैयारियों की स

.

बैठक में मंत्री शुक्ला ने कहा कि कार्यक्रम भव्य, गरिमामय और व्यवस्थित ढंग से होना चाहिए। मंच, अतिथि स्वागत, बैठक व्यवस्था, हैलीपेड, सुरक्षा, पार्किंग, पेयजल, ग्रीन रूम और वीआईपी मूवमेंट समेत सभी तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें ताकि अंतिम समय में कोई समस्या न आए।

अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई सीएम के स्वागत से लेकर कार्यक्रम के समापन तक सभी व्यवस्थाएं पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार की जाएंगी। बैठक में भिंड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, एसपी डॉ. असित यादव समेत कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल रहे।



Source link