Last Updated:
Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. अब शिलॉन्ग पुलिस ने इस मामले में सोनम के नए राज खोले हैं. अब मामले की जांच नए एंगल से भी की जा रही है.
राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में शिलॉन्ग पुलिस ने चौंकाने वाली बात कही है.
इंदौर/शिलॉन्ग. राजा रघुवंशी मर्डर केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. शिलॉन्ग पुलिस लगातार इस मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. इसके लिए स्पेशल टीम इंदौर की गलियों की खाक छान रही है. अब इंदौर के हनीमून कपल को लेकर नया खुलासा हुआ है. शिलॉन्ग पुलिस ने इस मामले में एक और षड्यंत्र का पर्दाफाश करने का दावा किया है. अब इस हत्याकांड में जांच की सुई दूसरी तरफ घूमती दिखाई पड़ रही है. मेघालय पुलिस का कहना है कि वह इस जघन्य मामले की जांच सिर्फ लव ट्राएंगल के एंगल से ही नहीं कर रही है. एक और कोण है, जिसपर पुलिस का फोकस है.
100 फोन कॉल्स
हत्या की तीन बार नकाम कोशिश
एसपी विवेक सिएम ने बताया कि राज कुशवाहा ने तीन हिटमैन को मेघालय भेजा था, जिन्होंने पहले तीन बार राजा की हत्या की कोशिश की. ये प्रयास गुवाहाटी, नॉंगरियात और वेसाडोंग वॉटरफॉल के पास किए गए थे, लेकिन ये नाकाम रहे थे. आखिरकार 23 मई को सोनम की मौजूदगी में राजा को चेरापूंजी (सोहरा) के पास मौत के घाट उतार दिया गया. राजा की लाश 2 जून 2025 को बेहद सड़ी-गली हालत में बरामद हुई थी. सोनम वारदात के बाद असम, बंगाल, बिहार और यूपी के रास्ते इंदौर पहुंच गई थी, लेकिन उसने सोहरा के होमस्टे में अपना मंगलसूत्र और अंगूठी छोड़ दी थी, जिससे पुलिस को उस पर शक हुआ और जांच का रुख बदल गया.
इस एंगल से भी जांच
अब मामला केवल प्रेम त्रिकोण तक सीमित नहीं रह गया है. विशेष जांच दल (SIT) की एक टीम इंदौर में डेरा डाले हुए है और यह जांच कर रही है कि कहीं इस हत्या के पीछे कोई वित्तीय कारण तो नहीं है. पुलिस कुछ अन्य लोगों से भी पूछताछ कर रही है, जिनका राजा की संपत्ति या कारोबार से कोई लेना-देना हो सकता है. पुलिस के अनुसार, कुशवाहा खुद मेघालय नहीं आया था, ताकि किसी को शक न हो. उसने सब कुछ दूर से ही ऑपरेट किया. तीन शूटरों को भेजकर राजा रघुवंशी की हत्या करवा दी. अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें सोनम, कुशवाहा और तीनों हिटमैन शामिल हैं.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु…और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु… और पढ़ें