‘हमने साथ शुरुआत की, उम्मीद है लंबे समय तक खेलेंगे…’ केएल राहुल ने किसके लिए कहा?

‘हमने साथ शुरुआत की, उम्मीद है लंबे समय तक खेलेंगे…’ केएल राहुल ने किसके लिए कहा?


Last Updated:

केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में करुण नायर की वापसी से उत्साहित हैं. राहुल और नायर बचपन के दोस्त हैं और राहुल को उम्मीद है कि वे लंबे समय तक साथ खेलेंगे.

केएल राहुल करुण नायर की भारतीय टेस्ट टीम में वापसी से काफी उत्साहित हैं.

नई दिल्ली. टीम इंडिया के सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल शुक्रवार से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में करुण नायर की भारतीय टेस्ट टीम में वापसी से काफी उत्साहित हैं और उनको उम्मीद है कि वह अपने इस करीबी दोस्त के साथ लंबे समय तक देश की तरफ से खेलेंगे. नायर और राहुल, दोनों 33 साल के हैं और बचपन से ही एक साथ क्रिकेट खेलते आए हैं.

राहुल और नायर दोनों करीबी दोस्त हैं. राहुल जहां भारतीय टीम का अभिन्न अंग रहे हैं वही नायर को टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने के बावजूद आठ साल तक टीम से बाहर रखा गया. राहुल ने आईपीएल की अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स की मीडिया टीम से कहा, ‘‘हमने 11 साल की उम्र में एक साथ क्रिकेट खेलना शुरू किया था और तब से हम इस सफर पर हैं. हम दोनों के जीवन में उतार-चढ़ाव आए. उसे मौका मिला, उसने तिहरा शतक बनाया और इसके बाद कई कारणों से उसे मुश्किल समय का सामना करना पड़ा.’’

उन्होंने घरेलू क्रिकेट में नायर के शानदार प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘लेकिन उसने पिछले दो-तीन वर्षों में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, वह उल्लेखनीय है. उसने काफी मुश्किलों का सामना किया और भारतीय टीम में वापसी करने में सफल रहा. मुझे उम्मीद है कि हम दोनों लंबे समय तक भारतीय टीम की तरफ से खेलेंगे’’

राहुल ने फिर से कहा कि भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा की कमी खलेगी. इन दोनों ने पिछले महीने टेस्ट से संन्यास ले लिया था. उन्होंने कहा, ‘‘विराट और रोहित पिछले एक दशक से भारतीय क्रिकेट के स्तंभ रहे हैं और उनका न होना बहुत बड़ी कमी होगी. अपने अब तक के पूरे करियर में मैं कभी ऐसी भारतीय टीम में नहीं खेला, जिसमें विराट या रोहित न हों.’’

Contact: satyam.sengar@nw18.com

homecricket

‘हमने साथ शुरुआत की, लंबे समय तक खेलेंगे…’ केएल राहुल ने किसके लिए कहा?



Source link