8 घंटे तक क्रीज पर डटा रहा… खेली 163 रन की पारी, बांग्लादेश ने कसा शिकंजा

8 घंटे तक क्रीज पर डटा रहा… खेली 163 रन की पारी, बांग्लादेश ने कसा शिकंजा


Last Updated:

बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच में 9 विकेट पर 484 रन का विशाल स्कोर बना लिया. बांग्लादेश की ओर से मुशफिकुर रहीम और नजमुल हुसैन शंटो ने बड़ी पारी खेली जबकि लिटन दास 10 रन से अपना शतक चूक गए….और पढ़ें

मुशफिकुर रहीम ने 163 रन की पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर पर पहुंचाया.

नई दिल्ली. श्रीलंकाई गेंदबाज दूसरे दिन भी विकेट के लिए तरसते रहे. गॉल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भी बांग्लादेशी बल्लेबाजों का जलवा रहा. बांग्लादेश की ओर से अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने बड़ी पारी खेली जिससे बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा कर लिया है. रहीम के शतक की बदौलत श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के बारिश से प्रभावित दूसरे दिन पहली पारी में 9 विकेट पर 484 रन बना लिए. बांग्लादेश का एक विकेट गिरना अभी बाकी है.

टेस्ट में यह बांग्लादेश का श्रीलंका (BAN vs SL) के खिलाफ चौथा सबसे बड़ा स्कोर है. मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने आठ घंटे से ज्यादा समय तक 350 गेंद का सामना करते हुए 163 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने दो अहम भागीदारी निभाई. पहले उन्होंने कप्तान नजमुल हुसेन शंटो (148 रन) के साथ रिकॉर्ड 264 रन की साझेदारी की और फिर लिटन दास (90 रन) के साथ 149 रन की भागीदारी निभाई. श्रीलंका के लिए असिथा फर्नांडो, मिलन रत्नायके और थारिंदु रत्नायके ने तीन तीन विकेट झटके.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

8 घंटे तक क्रीज पर डटा रहा… खेली 163 रन की पारी, बांग्लादेश ने कसा शिकंजा



Source link