IND vs ENG: टेस्ट सीरीज से पहले बेन स्टोक्स ने भारत को दी धमकी, जसप्रीत बुमराह को लेकर भी कस दिया ये तंज

IND vs ENG: टेस्ट सीरीज से पहले बेन स्टोक्स ने भारत को दी धमकी, जसप्रीत बुमराह को लेकर भी कस दिया ये तंज


India vs England 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच कुछ ही घंटों में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो जाएगी. लीड्स के हेडिंग्ले में पहला मुकाबला 20 जून से खेला जाएगा. लीड्स में होने वाले मैच से पहले इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने हाल ही में कहा है कि उनकी टीम जसप्रीत बुमराह से डरती नहीं है. हेडिंग्ले में पहले टेस्ट मैच से पहले मीडिया से बात करते हुए स्टोक्स ने कहा कि बुमराह एक विश्व स्तरीय गेंदबाज होने के बावजूद अकेले दम पर भारत को टेस्ट सीरीज नहीं जिता सकते.

बुमराह का गजब रिकॉर्ड

इंग्लैंड के कप्तान ने इस बात पर जोर दिया कि उनकी टीम इंटरनेशनल क्रिकेट में हमेशा बेहतरीन टीमों का सामना करती है. वे अपने विरोधियों का सम्मान करते हैं. उन्हें उनसे डरने का कोई सवाल ही नहीं है. जसप्रीत बुमराह का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में सनसनीखेज रिकॉर्ड है. इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए 14 मैचों में उन्होंने 60 विकेट लिए हैं. इंग्लैंड की धरती पर बुमराह ने 9 टेस्ट मैच खेले हैं और 26.27 के औसत से 37 विकेट लिए हैं.

स्टोक्स ने क्या कहा?

हेडिंग्ले में पहले टेस्ट मैच से पहले स्टोक्स ने कहा, “कोई डर नहीं. इंटरनेशनल क्रिकेट में आप हमेशा बेहतरीन टीमों का सामना करते हैं. हम उनकी क्लास को जानते हैं और वह जिस भी टीम के लिए खेलते हैं, उसमें वह क्या लाते हैं, लेकिन डर के मामले में बिल्कुल नहीं. मुझे नहीं लगता कि कोई एक गेंदबाज अकेले दम पर किसी भी टीम के लिए सीरीज जीतेगा. सभी 11 खिलाड़ियों को खड़ा होना होगा. मुझे नहीं लगता कि किसी भी टीम में सफलता की कुंजी सिर्फ एक व्यक्ति के पास है.”

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले एशियाई कप्तान, विराट कोहली नंबर-1, कपिल देव-इमरान खान भी पीछे

जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के खिलाफ बुमराह के स्पेल शानदार रहे हैं. उन्होंने अक्सर राउंड द विकेट से स्टोक्स को उनकी ऑफ स्टंप पर परेशान किया है. पिछली बार जब इंग्लैंड ने 2024 में भारत का दौरा किया था, तो बुमराह की कुछ असाधारण गेंदबाजी के कारण स्टोक्स असहाय हो गए थे. इंग्लैंड की टीम ने लीड्स में पहले टेस्ट मैच से दो दिन पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है. टीम ने युवा जैकब बेथेल के बजाय ओली पोप को नंबर 3 पर भरोसा दिखाया है.

ये भी पढ़ें: ‘कर्म का फल…’, टीम इंडिया में हर्षित राणा की एंट्री होते ही मुकेश कुमार ने किया ऐसा पोस्ट, मच गया हंगामा

इंग्लैंड की प्लेइंग 11: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.



Source link