Last Updated:
दिनेश कार्तिक ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए साई सुदर्शन को नंबर 3 और करुण नायर को नंबर 6 पर खेलने का सुझाव दिया है. उन्होंने शार्दुल ठाकुर को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की बात कही है.
दिनेश कार्तिक ने इस बल्लेबाज को नंबर 3 पर खिलाने के लिए कहा.
नई दिल्ली. भारतीय टीम 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत करेगी. स्टार भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने कहा है कि वह चाहते हैं कि हाल में आईपीएल में 759 रन बनाने वाले साई सुदर्शन भारत के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करें, जबकि करुण नायर नंबर 6 पर खेलें. कार्तिक ने यह भी कहा कि शार्दुल ठाकुर नितीश कुमार रेड्डी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने में पीछे छोड़ देंगे. भारतीय टीम मैनेजमेंट को हाल ही में रोहित शर्मा और प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली के संन्यास के बाद बल्लेबाजी इकाई को लेकर बड़ी चयन समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
इन स्टार खिलाड़ियों के जाने से बल्लेबाजी क्रम में महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं. कार्तिक ने यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनकी सफलता को जारी रखने का समर्थन किया है. कार्तिक ने कप्तान शुभमन गिल और पंत को मध्य क्रम में रखा है, जबकि लौटे हुए नायर को नंबर 6 पर रखा है. हेडिंग्ले टेस्ट के लिए कार्तिक के टॉप 7 में जायसवाल, राहुल, सुदर्शन, गिल, पंत, नायर, रविंद्र जडेजा और शार्दुल शामिल हैं. पंत ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि वह नंबर 5 पर बल्लेबाजी करेंगे जबकि गिल नंबर 4 पर खेलेंगे.
कार्तिक ने कहा, “जायसवाल एक ऐसे खिलाड़ी लगते हैं जो इस तरह की चुनौती के लिए तैयार हैं. नंबर 3 पर, साई सुदर्शन, मुझे लगता है कि उन्होंने व्हाइट-बॉल क्रिकेट, आईपीएल और भारत के लिए सीमित अवसरों में शानदार प्रदर्शन किया है,” “क्या वह (सुदर्शन) उस फॉर्म को रेड-बॉल क्रिकेट में भी बदल सकते हैं? शुभमन गिल, जो किंग से जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं. यह एक बड़ी बात है, लेकिन वह जानते हैं. वह उस ड्रेसिंग रूम को जीतना चाहते हैं,”
कार्तिक ने आगे कहा, “अगर वह बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करते हैं और व्हाइट-बॉल क्रिकेट में दिखाए गए फॉर्म को दिखाते हैं, तो दुनिया उनकी है. नंबर 8 पर, मुझे लगता है कि शार्दुल ठाकुर वह व्यक्ति होंगे. वह एक गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं, लेकिन उनकी बल्लेबाजी उपयोगी होगी,” कार्तिक ने जोड़ा. इंग्लैंड ने पहले ही अपनी सीरीज ओपनर के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है. अनुभवी तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर क्रिस वोक्स लाइन-अप में लौट आए हैं जबकि जैकब बेथेल की जगह ओली पोप को प्राथमिकता दी गई है.
Contact: satyam.sengar@nw18.com