अशोकनगर में 24 घंटे से हो रही बारिश: चंदेरी में सबसे ज्यादा 62 मिमी दर्ज; कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी जारी – Ashoknagar News

अशोकनगर में 24 घंटे से हो रही बारिश:  चंदेरी में सबसे ज्यादा 62 मिमी दर्ज; कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी जारी – Ashoknagar News



अशोकनगर में पिछले 24 घंटों से रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है। शुक्रवार सुबह 7 बजे से 9 बजे तक शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश हुई। दोनों ही दिन सुबह-सुबह ज्यादा बारिश रिकॉर्ड हुई।

.

चंदेरी में सर्वाधिक 62 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। अन्य क्षेत्रों में अशोकनगर में 18 मिलीमीटर, ईसागढ़ में 25 मिलीमीटर और मुंगावली में 19 मिलीमीटर बारिश हुई। बारिश के बाद भी हल्की बूंदाबांदी जारी है।

जिले में अब तक औसतन 69.25 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। ये पिछले साल की तुलना में 32 मिलीमीटर ज्यादा है। इस साल भी चंदेरी में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई है। अशोकनगर में 69 मिलीमीटर, मुंगावली में 75 मिलीमीटर और ईसागढ़ में सबसे कम 35 मिलीमीटर बारिश हुई है। जून माह में हुई बारिश सामान्य औसत के अनुरूप है।



Source link