फर्जी आरक्षक अतेन्द्र सिंह मीणा।
मध्यप्रदेश में दो साल पहले हुई आरक्षक भर्ती परीक्षा-2023 में सॉल्वर बैठाकर परीक्षा पास करने वाला फर्जी अभ्यर्थी आखिरकार पकड़ा गया है। आरोपी का नाम अतेंद्र सिंह मीणा है, जो मुरैना जिले के सबलगढ़ का रहने वाला है। पुलिस ने उसे गुरुवार रात गिरफ्तार किया।
.
आधार में फोटो बदलकर दिलवाई परीक्षा
जांच में सामने आया कि अतेंद्र ने परीक्षा से पहले अपने आधार कार्ड में सॉल्वर का फोटो लगवा दिया था। इसके बाद सॉल्वर ने उसकी जगह परीक्षा दी। परीक्षा के बाद दोबारा आधार में फोटो बदलकर अपनी तस्वीर लगा ली। जब दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के दौरान बायोमैट्रिक जांच हुई तो थंब इम्प्रेशन नहीं मिले, जिससे गड़बड़ी का शक हुआ।
सीएसपी मनीष यादव के मुताबिक, परीक्षा के समय बायोमैट्रिक डिवाइस पर दो बार थंब इम्प्रेशन लिए गए थे, जिससे सॉफ्टवेयर में रिकॉर्ड गड़बड़ा गया। दस्तावेजों की जांच में यह खुलासा हुआ कि अभ्यर्थी ने बायोमेट्रिक अपडेट कर आधार में बार-बार फोटो बदला था।
फर्जीवाड़े की पुष्टि होने के बाद 13वीं बटालियन के उपनिरीक्षक हरिओम की शिकायत पर माधौगंज थाने में मामला दर्ज किया गया था।
आरोपी बोला- सॉल्वर खुद लाया था सिस्टम
एएसपी गजेंद्र सिंह वर्धमान ने बताया कि पूछताछ में अतेंद्र ने कहा कि सॉल्वर खुद आधार अपडेट सिस्टम साथ लाया था और उसी ने फोटो बदला। पर पुलिस को आरोपी के इस बयान पर भरोसा नहीं है। पुलिस का मानना है कि इस फर्जीवाड़े में अभ्यर्थी की सीधी भूमिका रही है।
एसएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि इस फर्जीवाड़े में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। आरोपी से पूछताछ में कुछ सुराग मिले हैं और जल्द ही कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
ये खबर भी पढ़ें…
मप्र पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा-2023 में फर्जीवाड़ा…:
व्यापमं का नाम भले ही कर्मचारी चयन मंडल कर दिया गया हो, लेकिन फर्जीवाड़ा अब भी जारी है। ताजा मामला मप्र पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा-2023 से जुड़ा है। पुलिस मुख्यालय को इनपुट मिला कि कुछ चयनित उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा में अपनी जगह सॉल्वर को बैठाया था। पूरी खबर पढ़ें…