इंदौर में जून महीने में आधा इंच बारिश: 10 दिन में पूरा हो सकता है 5 इंच का कोटा; आज तेज बारिश के आसार – Indore News

इंदौर में जून महीने में आधा इंच बारिश:  10 दिन में पूरा हो सकता है 5 इंच का कोटा; आज तेज बारिश के आसार – Indore News


इंदौर में शुक्रवार को सुबह से बादल छाए हुए है। मौसम वैज्ञानिकों ने आज तेज बारिश के आसार जताए है। इससे पहले, गुरुवार को शहर में आधा इंच बारिश हुई, जिससे लोगों को उमस से राहत मिली है।

.

हालांकि, जून के महीने में बारिश का कोटा 5 इंच का होता है लेकिन अभी करीब 1 इंच बारिश ही हुई है। फिलहाल, जिस तरह से मौसम का सिस्टम बना हुआ है, उससे उम्मीद है कि बाकी 10 दिनों में जून का कोटा पूरा हो सकता है।

दिन और रात के तापमान में 3 डिग्री का अंतर

गुरुवार को दिन का दिन का तापमान 6 डिग्री लुढ़ककर 25.6 (-10) डिग्री सेल्सियस पर रहा। यह सामान्य से 10 डिग्री कम है। ऐसे ही रात का तापमान दो डिग्री लुढ़ककर 22.8 (-1) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री कम है। खास बात यह कि अभी दिन और रात के तापमान में सिर्फ 3 डिग्री का ही अंतर है। इससे लोगों को दिन और रात में उमस से जरूर राहत मिली है।

अगले 4 दिन बारिश के आसार

अगले तीन-चार दिन मौसम ऐसा ही रहेगा। अभी दो कम दबाव के क्षेत्र और तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव हैं। इनसे अगले 4 दिन इंदौर सहित प्रदेश के कई जिलों में कहीं भारी तो कहीं अति भारी बारिश हो सकती है।

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के मुताबिक वर्तमान में लो प्रेशर एरिया, तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन और दो टर्फ की एक्टिविटी है। एक टर्फ प्रदेश के पास से गुजर रही है। इन वजहों से प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है।

इंदौर में जून माह का तापमान और बारिश

दिन दिन का तापमान रात का तापमान बारिश (मिमी में)
1 जून 35.2 (-5) 23.2 (-2)
2 जून 34.6 (-5) 24.9 (-1) 0.1
3 जून 31.3 (-9) 23.5 (-2) 8
4 जून 32.3 (-8) 22.6 (-3)
5 जून 35.7 (-4) 23.8 (-2)
6 जून 36.3 (-3) 23.4 (-2) 1.7
7 जून 37.9 (-1) 23.4 (-2) 0.5
8 जून 38.7 (-1) 26 (+1)
9 जून 39.6 (0) 26.2 (+2)
10 जून 40.4 (+3) 27.0 (+2) 1.5
11 जून 41.6 (+4) 26.6 (+2) 0.1
12 जून 41.6 (+4) 25.6 (+1) 0.1
13 जून 38.2 (+1) 26.2 (+2)
14 जून 38.6 (+1) 23.4 (-1) 1.4
15 जून 35.2 (0) 26 (+2)
16 जून 34.6 (-1) 24.1 (0) 0.1
17 जून 32.2 (-3) 24.2 (0) 0.5
18 जून 31.4 (-4) 24.3 (0) 3.4
19 जून 25.6 -10) 22.8 (-1) 11.9



Source link