इंदौर में युवक ने फंदा लगाकर की खुदकुशी: परिवार बोला– विवाद के बाद मिल रही थी धमकी,पहले भी एक बेटे की हत्या हुई थी – Indore News

इंदौर में युवक ने फंदा लगाकर की खुदकुशी:  परिवार बोला– विवाद के बाद मिल रही थी धमकी,पहले भी एक बेटे की हत्या हुई थी – Indore News



इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले 24 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक बॉबी यादव टाइल्स लगाने का काम करता था। परिजनों का आरोप है कि कुछ दिन पहले एक युवक से हुए विवाद के बाद उसे लगातार धमकियां मिल रही थीं।

.

घटना गुरुवार शाम की है। विकास नगर निवासी बॉबी (पुत्र राजेश यादव) का शव घर के कमरे में फंदे पर लटका मिला। पिता राजेश यादव ने बताया कि गुरुवार को काम न होने के कारण बॉबी घर लौट आया था और दोपहर बाद अपने कमरे में सोने चला गया। जब देर शाम तक वह बाहर नहीं निकला तो उन्होंने दरवाजा खोलकर देखा, जहां बॉबी फांसी पर लटका हुआ मिला। परिजन तुरंत उसे एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पिता राजेश यादव ने पुलिस को बताया कि बॉबी उनका इकलौता बेटा था। उनके एक बेटे की हत्या पहले ही 2021 में हो चुकी है। कुछ दिन पहले बॉबी का तिवारी नामक युवक से विवाद हुआ था, जिसमें उसने थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद से तिवारी और उसकी मां बॉबी को लगातार धमका रहे थे। यहां तक कि तिवारी की मां उसे ढूंढने के लिए लड़कों को भी भेजती थी।

राजेश यादव ने बताया कि उन्होंने समझौते की भी कोशिश की थी, लेकिन धमकियां बंद नहीं हुईं। पिता ने पुलिस को दिए बयान में यही जानकारी दी है। फिलहाल आजाद नगर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाया है और मामले की जांच की जा रही है।



Source link