ऐशबाग, रचना नगर-गौतम नगर में कल बिजली कटौती: भोपाल के 60 इलाकों में असर; ईदगाह हिल्स, जाटखेड़ी में भी सप्लाई नहीं – Bhopal News

ऐशबाग, रचना नगर-गौतम नगर में कल बिजली कटौती:  भोपाल के 60 इलाकों में असर; ईदगाह हिल्स, जाटखेड़ी में भी सप्लाई नहीं – Bhopal News



भोपाल के करीब 60 इलाकों में शनिवार को 1 से 4 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई पर असर पड़ेगा।

.

जाटखेड़ी, बाग मुगालिया, ईदगाह हिल्स, ऐशबाग, रचना नगर, गौतम नगर, हर्षवर्धन नगर, राहुल नगर, पंचशील नगर, लहारपुर, तुलसी विहार, शंकराचार्य नगर, सीहोर नाका जैसे कई बड़े इलाकों में कटौती होगी। ऐसे में लोग अपने जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि, बाद में परेशानी का सामना न करना पड़े।

इन इलाकों में पड़ेगा असर

  • सुबह 11.30 से दोपहर 12.30 बजे तक कोरल वुड, रेड स्क्वेयर, जाटखेड़ी, महेंद्र ग्रीन वुड, सागर पर्ल, इडन पार्क, हनुमान नगर, गगन सोसायटी, गौरी ग्रीन एवं आसपास के इलाके।
  • दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक सीहोर नाका, पाठक रोड, नगर निगम कॉम्पलेक्स, टी. वार्ड, चंचल चौराहा, संजय नगर, मौलाना आजाद कॉलोनी, ईदगाह हिल्स, प्रिंस कॉलोनी, प्रभु नगर, नियामतपुरा, मद्रासी बस्ती, हर्षवर्धन नगर, पंचशील नगर, राहुल नगर, महादेव अपॉर्टमेंट एवं आसपास के इलाके।
  • दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक अरविंद विहार, शंकराचार्य नगर, कुंदन नगर, शिक्षक कांग्रेस कॉलोनी, लक्ष्य होम, तुलसी विहार, आदि परिसर फेस-1 और 2, सुरेंद्र विहार, लहारपुर, बाग मुगालिया एक्सटेंशन, द्वारिका परिसर, आम्रपाली मार्केट, रचना नगर, गौतम नगर, बैंक कॉलोनी, एलआईजी क्वार्टर एवं आसपास।
  • दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक पुष्पा नगर, 80 फीट रोड, कोलुआ, खुशीपुरा, बाग उमराव दूल्हा, इंद्रा कॉलोनी, ऐशबाग, महामाई का बाग, बरखेड़ी फाटक, चांदबड़ एवं आसपास के इलाके।



Source link