कोच में अचानक मची भगदड़, कोई टायलेट भागा तो कोई दूसरे कोच, फिर भी बच नहीं पाए

कोच में अचानक मची भगदड़, कोई टायलेट भागा तो कोई दूसरे कोच, फिर भी बच नहीं पाए


Last Updated:

ग्वालियर-भिंड रेलखंड पर बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम हेतु विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया, जिसमें 75 यात्री पकड़े गए और 21235 रुपये जुर्माना वसूला गया.

सांकेतिक फोटो

झांसी. ट्रेन ग्‍वालियर से भिंड की ओर बढ़ रही थी. अचानक कोच में हड़कंप मच गया. कोई भागकर टॉयलेट पर गया तो कोई दूसरे कोच की ओर भागा. ये देखकर दूसरे कोच के यात्री भी सहम गए. मामला जानने के लिए उसी कोच में पहुंचे, जहां से कुछ यात्री भागे थे. लेकिन इन यात्रियों की चालाकी काम न आई. यात्री पकड़े गए और सभी पर कार्रवाई की गयी.

झांसी मंडल के ग्वालियर-भिंड रेलखंड पर बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम और रेल यात्रा को अधिक अनुशासित एवं सुव्यवस्थित बनाने हेतु एक टिकट जांच अभियान चलाया गया. इस विशेष जांच अभियान में टिकट चेकिंग स्टाफ और रेल सुरक्षा बल की टीमों द्वारा रेलखंड के सभी स्टेशनों पर जांच की गई. इसके तहत न केवल ट्रेनों में यात्रियों की जांच की गई, बल्कि स्टेशनों के यात्री प्रतीक्षालयों और खानपान स्टालों की भी बारीकी से जांच की गई.

अभियान की व्यापकता को देखते हुए स्टेशनों पर टिकट बुकिंग काउंटरों पर यात्रियों की कतारें देखी गईं, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि यात्रियों में टिकट लेकर यात्रा करने की जागरूकता बढ़ी है. इस अभियान के दौरान बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा तथा सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने जैसे मामलों में 75 यात्री पकडे गए यात्रियों से नियमानुसार र21235 रुपये जुर्माना स्‍वरूप राजस्व वसूल किया गया. इस अभियान की सफलता में सहायक वाणिज्य प्रबंधक आर के वर्मा, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक रूप सिंह मीना, रेल सुरक्षा बल कर्मी, टिकट चेकिंग स्टाफ कृष्ण , सचिन ,सचिन सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहे . झांसी मंडल द्वारा इस प्रकार के अभियान भविष्य में भी नियमित रूप से जारी रखे जाएंगे, ताकि यात्रियों को एक सुरक्षित, आरामदायक और व्यवस्थित रेल सेवा प्रदान की जा सके.

homemadhya-pradesh

कोच में अचानक मची भगदड़, कोई टायलेट भागा तो कोई दूसरे कोच, फिर भी बच नहीं पाए



Source link