गायक अमेय के इंदौर में 22 जून को दो शो: कृष्ण भक्तों और संगीत प्रेमियों के सामने देंगे लाइव परफॉर्मेंस – Indore News

गायक अमेय के इंदौर में 22 जून को दो शो:  कृष्ण भक्तों और संगीत प्रेमियों के सामने देंगे लाइव परफॉर्मेंस – Indore News



संगीत प्रेमियों और श्री कृष्ण के भक्तों के लिए मशहूर गायक अमेय डबली के ऑल इंडिया टूर ‘कृष्णा – म्युजिक, ब्लिस एंड बियांड’ की शुरुआत इंदौर से 22 जून को होगी। इस दिन वे लाभ मंडपम हॉल में अपने दो विशेष शोज के जरिए कृष्ण भक्त और संगीत प्रेमियों को लाइव प

.

गुरुवार को उन्होंने मीडिया से अपने जीवन के सफर को साझा किया। उन्होंने बताया कि कॉर्पोरेट बैंकर की नौकरी इसलिए छोड़ी क्योंकि मुझे लगा कि संगीत के जरिए देश और लोगों की सेवा करनी चाहिए। मुझे भारतीय सेना के लिए भी देश के अलग-अलग कोनों और सीमाओं पर गाने का अवसर मिला है। संगीत मेरे लिए देश को कुछ लौटाने का जरिया है।

पिछले 14 सालों में उन्होंने 4 हजार से ज्यादा कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति दी है। इस बार का टूर कुछ अलग है। अब वे अपनी आध्यात्मिक और सुकून देने वाली संगीत यात्रा को देश के हर कोने तक पहुंचाना चाहते हैं और यह टूर भारत के 11 शहरों में होने वाला है।



Source link