गिल-यशस्वी के शतक, पंत की फिफ्टी, पहले दिन छाए रहे भारतीय बल्लेबाज

गिल-यशस्वी के शतक, पंत की फिफ्टी, पहले दिन छाए रहे भारतीय बल्लेबाज


Last Updated:

भारतीय बल्लेबाज हेडिंग्ले टेस्ट मैच के पहले दिन छाए रहे. ओपनर यशस्वी जायसवाल के बाद कप्तान शुभमन गिल ने शानदार सेंचुरी जड़ी. इसके बाद विकेटकीपर ऋषभ पंत अर्धशतक जड़कर नाबाद हैं. केएल राहुल ने भी बेहतरीन पारी खेल…और पढ़ें

पहले दिन हेडिंग्ले में छाए रहे भारतीय बल्लेबाज.

हाइलाइट्स

  • भारत ने इंग्लैंड में पहले दिन पहली पारी में बनाए रिकॉर्ड स्कोर
  • भारत की ओर से पहले दिन 2 शतक और एक अर्धशतक लगा
  • शुभमन गिल ने कप्तान बनते ही विदेश में शतक जड़ा

नई दिल्ली. यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल और ऋषभ पंत ने अपनी बैटिंग से दिल जीत लिया. इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट मैच का पहला दिन भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा. जायसवाल और गिल ने जहां शतक लगाकर मेजबान इंग्लैंड के गेंदबाजों के हौसलों को पस्त किया वहीं पंत ने तीसरे सेशन में इंग्लिश बॉलर्स की धज्जियां उड़ा दी. भारत ने 85 ओवर मे खेल में सिर्फ 3 विकेट खोए जबकि 359 रन बनाकर इंग्लैंड के घमंड को चकनाचूर कर दिया. भारतीय टीम ने दूसरे सेशन में 4.86 के रन रेट से रन बनाए जबकि तीसरे और आखिरी सेशन में टीम इंडिया ने 4.24 के रनरेट से रन जोड़े.

भारतीय टीम ने कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 127 रन) और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (101 रन) के शतकों की मदद से 5 मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन स्टंप तक 3 विकेट पर 359 रन बनाए. दिन का खेल समाप्त होने तक कप्तान गिल के साथ उप कप्तान और विकेटकीपर ऋषभ पंत 65 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे. केएल राहुल ने 42 रन की पारी खेली.  इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने दो जबकि ब्रायडन कार्स ने एक विकेट झटका.

शुभमन गिल ने कप्तान बनते ही रचा इतिहास, इंग्लैंड में जमाया शतक, गावस्कर- कोहली की कर ली बराबरी

यशस्वी जायसवाल ने वनडे के अंदाज में ठोका शतक
युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड दौरे पर अपने पहले टेस्ट में शतक ठोक कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. यह उनका इंग्लैंड दौरे पर पहला टेस्ट मैच है. यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड में अपने पहले ही टेस्ट मैच में शतक बनाने वाले पांचवें भारतीय बन गए हैं. 23 साल के भारतीय बैटर ने बैजबॉल का शोर मचाने वाले इंग्लैंड को उसी की स्टाइल में जवाब दिया और महज 144 गेंद पर शतक ठोक दिया. यह यशस्वी जायसवाल का 5वां टेस्ट शतक है.

शुभमन गिल ने कप्तान बनते ही जड़ा शतक
टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने कैप्टेंसी संभालते ही इतिहास रच दिया. गिल इंग्लैंड में सेंचुरी जड़ने वाले सबसे युवा भारतीय कप्तान बन गए हैं. भारतीय टीम को जिस तरह की शुरुआत गिल से चाहिए थी, उन्होंने उसी अंदाज में की. गिल ने आते ही चौकों की झड़ी लगा दी. गिल ने बतौर कप्तान शतक से इंग्लैंड में शुरुआत की. इससे अच्छी शुरुआत भला और क्या हो सकती थी. उन्होंने 18 पारियों के बाद अपना अर्धशतक ठोका. इसके बाद शतक जड़कर अपने आलोचकों को करारा जवाब भी दिया. गिल बतौर कप्तान डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं. इससे पहले विजय हजारे, सुनील गावस्कर और विराट कोहली ये कारनामा कर चुके हैं.

साई सुदर्शन ने गंवाया मौका
साई सुदर्शन अपने डेब्यू टेस्ट में खाता भी नहीं खोल सके. 23 साल के साई इंग्लैंड के खिलाफ इस मुकाबले में नर्वस नजर आए और ऐसी गलती कर बैठे जो इस स्तर पर उम्मीद नहीं की जाती. भारत ने पहले सेशन में 2 विकेट पर 92 रन बना लिए थे. भारत ने अपने 2 विकेट एक रन के अंतराल में गंवाए. जब टीम का स्कोर 91 था तब केएल राहुल आउट हुए. एक रन बाद साई सुदर्शन भी पेवेलियन लौट गए.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

गिल-यशस्वी के शतक, पंत की फिफ्टी, पहले दिन छाए रहे भारतीय बल्लेबाज



Source link