ग्वालियर में चोरों का बड़ा कारनामा! 50 हजार की सिगरेट और 60 हजार कैश ले उड़े, CCTV में कैद हुई हरकत

ग्वालियर में चोरों का बड़ा कारनामा! 50 हजार की सिगरेट और 60 हजार कैश ले उड़े, CCTV में कैद हुई हरकत



Exclusive Viral Video: ग्वालियर के माधौगंज थाना क्षेत्र स्थित मामा का बाजार में चोरों ने सिगरेट एजेंसी को निशाना बनाया. नितिन यादव की एजेंसी से दो चोर करीब 50 हजार की सिगरेट और 60 हजार रुपए नकद चुराकर फरार हो गए. यह पूरी घटना CCTV में कैद हो गई. माधौगंज पुलिस अब चोरों की तलाश में जुटी है.



Source link