छिंदवाड़ा में उमस भरी गर्मी के बाद झमाझम बारिश: तापमान में भी आई गिरावट; मौसम विभाग- कुछ दिनों में मानसून सक्रिय होगा – Chhindwara News

छिंदवाड़ा में उमस भरी गर्मी के बाद झमाझम बारिश:  तापमान में भी आई गिरावट; मौसम विभाग- कुछ दिनों में मानसून सक्रिय होगा – Chhindwara News


छिंदवाड़ा में गुरुवार को दिनभर उमस और गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया, लेकिन शाम होते-होते झमाझम बारिश शुरू हो गई। देर शाम से शुरू हुई बारिश रातभर रुक-रुक कर जारी रही। बीच में कुछ समय के लिए बारिश थमी भी, लेकिन फिर से ग्रामीण अंचलों में तेज बारिश ने

.

मौसम विभाग के मुताबिक, छिंदवाड़ा जिले का अधिकतम तापमान मंगलवार को लगभग 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस रहा। बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई।

बरसात के दौरान कुछ ऐसा दिखा नजारा

कुछ दिनों में मानसून होगा सक्रिय बारिश के चलते जिले का मौसम अचानक बदल गया और लोगों को उमस से काफी राहत मिली। दिनभर चिपचिपी गर्मी से परेशान आमजन के चेहरे पर शाम होते ही सुकून नजर आया। प्री-मानसून की इस बारिश ने किसानों और ग्रामीणों के बीच भी उम्मीदें जगा दी हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले कुछ दिनों में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो सकता है।



Source link