टूटे दिल के साथ इंग्लैंड पहुंचे शुभमन गिल, अब तक नहीं भूल पा रहे वो कड़वी याद, फिर की बात

टूटे दिल के साथ इंग्लैंड पहुंचे शुभमन गिल, अब तक नहीं भूल पा रहे वो कड़वी याद, फिर की बात


Last Updated:

शुभमन गिल ने कहा कि इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला जीतना आईपीएल खिताब से बड़ी उपलब्धि है. कोहली के संन्यास के बाद गिल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में भारत की कप…और पढ़ें

Shubman Gill

नई दिल्ली: भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने यहां बृहस्पतिवार को कहा कि इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला जीतना आईपीएल खिताब जीतने से बड़ी उपलब्धि है.

विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन जैसे धुरंधरों के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद 25 बरस के गिल इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भारत की कप्तानी करेंगे.

यह पूछे जाने पर कि इंग्लैंड में टेस्ट श्रृंखला जीतने और आईपीएल खिताब में से वह किसे ऊपर रखेंगे, उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर टेस्ट श्रृंखला में जीत को.’

उन्होंने कहा, ‘आपको बतौर कप्तान इंग्लैंड दौरे के ज्यादा मौके नहीं मिलते. अगर आप अपनी पीढी में सर्वश्रेष्ठ में से हैं तो शायद दो दौरे या तीन.’’

इंग्लैंड में लाल गेंद से खेलने का भले ही गिल को अनुभव नहीं है लेकिन वह चुनौती से विचलित भी नहीं हैं.

उन्होंने कहा, ‘कई लोग कहते हैं कि आपकी टीम के पास उतना अनुभव नहीं है, लेकिन अच्छी बात यह है कि हम पर अपेक्षाओं का उतना बोझ नहीं होगा क्योंकि अधिकांश खिलाड़ी इंग्लैंड में खेले नहीं है. इससे काफी फर्क पड़ेगा.’

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

टूटे दिल के साथ इंग्लैंड पहुंचे शुभमन गिल, अब तक नहीं भूल पा रहे वो कड़वी याद



Source link