देवास के तुकोजीराव पवार स्टेडियम में मनेगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: ‘एक पृथ्वी-एक स्वास्थ्य’ की थीम पर स्कूल-कॉलेज के बच्चें लेंगे भाग – Dewas News

देवास के तुकोजीराव पवार स्टेडियम में मनेगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस:  ‘एक पृथ्वी-एक स्वास्थ्य’ की थीम पर स्कूल-कॉलेज के बच्चें लेंगे भाग – Dewas News



देवास के तुकोजीराव पवार स्टेडियम में कल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

देवास में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन तुकोजीराव पवार स्टेडियम में किया जाएगा। यह कार्यक्रम सुबह 6 बजे से शुरू होगा। कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नगर निगम आयुक्त को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

.

एक पृथ्वी-एक स्वास्थ्य की थीम पर बच्चें लेंगे भाग

जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ विकासखंड और पंचायत स्तर पर भी सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में स्कूल, कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, आयुष, नर्सिंग, पशु चिकित्सा, कृषि, शिक्षा, पॉलिटेक्निक और आईटीआई के समेत निजी शैक्षणिक संस्थान भी भाग लेंगे। भारत सरकार ने इस साल की थीम ‘एक पृथ्वी-एक स्वास्थ्य के लिए योग’ रखी है।

इस साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का एक दशक होगा पूरा

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने साल 2015 में योग को वैश्विक पहचान देते हुए 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया था। तब से पूरी दुनिया में योग के प्रति जागरूकता और उत्साह लगातार बढ़ रहा है। इस साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का एक दशक पूरा हो रहा है।



Source link