दो बाइक में भिड़ंत, एक युवक की मौत, दो घायल: उमरिया के बरेडी गांव के पास हादसा – Umaria News

दो बाइक में भिड़ंत, एक युवक की मौत, दो घायल:  उमरिया के बरेडी गांव के पास हादसा – Umaria News


उमरिया जिले में बरेडी के पास दो बाइक मेंआमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में कोडार निवासी बच्चा यादव की मौत हो गई। वहीं दो अन्य युवक घायल हैं।

.

कोतवाली थाना पुलिस के मुताबिक, घटना शुक्रवार की है। टक्कर एमपी 54 एम 4805 और एमपी 54 एम 7678 नंबर की बाइक के बीच हुई। घायलों में कोडार निवासी मोहित यादव और खुसरबाह निवासी कमलेश सिंह शामिल हैं।

108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. के.सी. सोनी ने बताया कि दोनों घायलों का इलाज जारी है। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।



Source link