धोखाड़ी के आरोपी राजेश शर्मा अंडरग्राउंड, FIR रद्द करने कोर्ट में याचिका – Bhopal News

धोखाड़ी के आरोपी राजेश शर्मा अंडरग्राउंड, FIR रद्द करने कोर्ट में याचिका – Bhopal News


इनकम टैक्स और ईडी की कार्रवाई के बाद सुर्खियों में आए त्रिशूल कंस्ट्रक्शन के संचालक राजेश शर्मा ने ईओडब्ल्यू की एफआईआर निरस्त कराने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। शुक्रवार 20 जून को इस पर सुनवाई होगी। शर्मा पर किसान चिंता सिंह मारण की करोड़ों की जमी

.

ईओडब्ल्यू की जांच में सामने आया है कि राजेश शर्मा ने अपनी पार्टनरशिप फर्म ट्राइडेंट मल्टी वेंचर्स के नाम महुआखेड़ा स्थित 12.46 एकड़ जमीन का सौदा 2.86 करोड़ में किया। इसमें से 2 करोड़ 2 लाख रुपए हड़प लिए। आरोपियों ने किसान के नाम से आईसीआईसीआई बैंक में खाता खुलवाया।

मोबाइल नंबर, ईमेल और ओटीपी के लिए अपने साथी राजेश कुमार तिवारी की डिटेल दी। ट्राइडेंट ने रकम खाते में ट्रांसफर की, जिसे तिवारी ने अपने खाते में ले लिया। रजिस्ट्री में दिखाए गए चेक भी स्टॉप पेमेंट कर दिए गए। हाईकोर्ट के आदेश से यह जमीन चिंता सिंह मारण के नाम नामांतरण हुई थी। राजेश ने जून 2023 में इसे अपनी पत्नी की फर्म के नाम रजिस्ट्री करा लिया था। ईओडब्ल्यू की एफआईआर को चुनौती देने के लिए शर्मा ने याचिका लगाई है।



Source link