Last Updated:
Jabalpur Ground Report: जबलपुर में नर्मदा पर बन रहे दो आइकॉनिक ब्रिज जल्द ही बनेंगे शहर के नए पर्यटन हब. जानिए क्या होगी खासियत, कब पूरा होगा काम और कैसे मिलेगा एयरपोर्ट से सीधा कनेक्शन.
हाइलाइट्स
- जबलपुर में नर्मदा पर दो आइकॉनिक ब्रिज बन रहे हैं.
- भेड़ाघाट और भटौली में बन रहे ब्रिज पर्यटन हब बनेंगे.
- ब्रिज पर रोपवे, होटल और लाइटिंग से टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा.
जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर में दो ऐसे आइकॉनिक ब्रिज बन रहे हैं, जो ना सिर्फ इंजीनियरिंग का कमाल होंगे, बल्कि भविष्य में पर्यटन का नया केंद्र भी बनेंगे. यह ब्रिज नर्मदा नदी पर भेड़ाघाट के मगेली और भटौली में बन रहे हैं और तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है.
इन ब्रिज की खास बात यह है कि इनसे नर्मदा नदी का विहंगम दृश्य नजर आएगा. खासकर भेड़ाघाट जैसे प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर क्षेत्र में जब ब्रिज और उसके साथ रोपवे का निर्माण होगा, तो टूरिस्ट के लिए ये लोकेशन रील और वीडियो शूटिंग का हॉटस्पॉट बन जाएगा.
रोपवे, होटल और लाइटिंग से होगा पर्यटन का विस्तार
ब्रिज के दोनों छोर पर होटल निर्माण की योजना है. वहीं, रोपवे से टूरिस्ट को नर्मदा का मनोहारी दर्शन कराया जाएगा. ब्रिज पर लगाई जाने वाली केबल स्पेशल लाइटिंग इफेक्ट्स से सुसज्जित होगी, जो रात में इसे और भी आकर्षक बनाएगी.
भटौली ब्रिज की लागत करीब ₹200 करोड़ है और यह लगभग 60% पूरा हो चुका है. इसमें 5 स्पॉन एक्स्ट्रा डोज केबल और 12 नॉन एक्स्ट्रा डोज स्पॉन होंगे. खास बात यह है कि यह ब्रिज NH-45 और रिंग रोड से सीधे एयरपोर्ट से जुड़ेगा, जिससे टूरिस्ट बिना शहर में घुसे ही इन स्थलों तक पहुंच सकेंगे.
इंजीनियरिंग की मिसाल – हैवी स्टील और क्रांकिट टेक्नोलॉजी
इन ब्रिजों को हैवी स्टील और क्रांकिट टेक्नोलॉजी से बनाया जा रहा है. केबल स्टे ब्रिज स्ट्रक्चर में स्ट्रीट ब्रिज जैसी तकनीक अपनाई जा रही है. जिससे यह ना सिर्फ मजबूत होगा, बल्कि लुक में भी अत्याधुनिक लगेगा.
वर्तमान निर्माण गति को देखकर अनुमान है कि यह दोनों ब्रिज अगले 18 से 24 महीनों में बनकर तैयार हो जाएंगे. इसके बाद यह जबलपुर के लिए एक नया पर्यटन और आवागमन केंद्र बन जाएंगे.