पत्नी और प्रेमी ने घर से बाहर निकाला: पन्ना में 6 बच्चों के पिता ने पुलिस से मांगी सुरक्षा – Panna News

पत्नी और प्रेमी ने घर से बाहर निकाला:  पन्ना में 6 बच्चों के पिता ने पुलिस से मांगी सुरक्षा – Panna News



थाने में मंगल आदिवासी ने दर्ज कराई शिकायत।

पन्ना जिली में शुक्रवार को महिला सरपंच के खिलाफ उसके पति ने अवैध संबंध को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी का गांव के पप्पू पटेल से अवैध संबंध है। मामला ग्राम पंचायत देवगांव का है।

.

दरअसल, महिला सरपंच पुष्पा देवी और उसके पति मंगल आदिवासी की मुलाकात 2010 में दिल्ली में हुई थी। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली। 14 सालों में उन्हें पांच बेटियां और एक बेटा हुआ। मंगल दिल्ली में कारीगरी का काम करते थे। पुष्पा गांव में बच्चों की परवरिश करती थीं।

2022 में पुष्पा देवी सरपंच बनीं। इसके बाद उन्होंने पति से दूरी बना ली। मंगल का कहना है कि पत्नी और पप्पू पटेल ने उनके साथ मारपीट की। उन्हें घर से भी निकाल दिया गया।

वर्तमान में मंगल अपनी बहन के घर में छिपे हुए हैं। उनका आरोप है कि पप्पू पटेल सरपंच के कामों में दखल देता है और पद का दुरुपयोग करता है। मंगल को संदेह है कि पैसे देकर किसी तीसरे व्यक्ति से उनकी हत्या करवाई जा सकती है।

वही एसडीओपी राजीव सिंह भदोरिया ने कहा है कि मामला मेरी जानकारी में है। मंगल नाम के व्यक्ति ने शिकायत कर बताया कि उसकी महिला सरपंच पुष्पा के गांव के ही किसी व्यक्ति से संबंध है। जिसके कारण उसका पति परेशान है। जिसकी शिकायत उसने लिखित में की है। निश्चित रूप से इस पूरे मामले की जांच की जाएगी और वैधानिक कार्रवाई की जाएगी ।



Source link