पहले नाबालिग से फर्जी नाम कर दोस्ती, फिर शोषण, धर्म बदलने का दबाव भी बनाया, इंदौर में गंदे खेल का पर्दाफाश

पहले नाबालिग से फर्जी नाम कर दोस्ती, फिर शोषण, धर्म बदलने का दबाव भी बनाया, इंदौर में गंदे खेल का पर्दाफाश


Last Updated:

Indore News: इंदौर में नाबालिग छात्रा से फर्जी नाम से दोस्ती कर शारीरिक शोषण और धर्म बदलने का दबाव बनाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

प्रतीकात्क तस्वीर

मिथिलेश गुप्ता

इंदौर. मध्य प्रदेश में लव जिहाद के मामले बढ़ते जा रहे हैं. भोपाल में लव जिहाद के सनसनीखेज मामले की आंच अब इंदौर तक पहुंच गई है. एक नाबालिग छात्रा के साथ फर्जी नाम से दोस्ती कर पहले शारीरिक शोषण किया गया और फिर धर्म बदलने का दबाव बनाया गया. यह मामला विजयनगर थाना क्षेत्र का है.

छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया कि एक युवक ने खुद को कमल बताकर उससे दोस्ती की और बाद में नजदीकियां बढ़ाईं. जब दोनों एक होटल में गए, तब आईडी चेकिंग के दौरान खुलासा हुआ. पीड़िता को पता चला कि उसका असली नाम फरदीन खान है. लड़की के विरोध जताने पर फरदीन ने उसकी आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी.

इतना ही नहीं, फरदीन ने किसी जोया खान नाम की एक अन्य लड़की के साथ मिलकर नाबालिग पर धर्म परिवर्तन का भी दबाव बनाया. जब छात्रा ने इनकार किया, तो उसके साथ मारपीट भी की गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही विजयनगर थाने की पुलिस ने आईटी एक्ट में केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. आरोपी फरदीन और उसकी सहयोगी जोया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है.

कुछ दिन पहले आया था मामला
कुछ दिन पहले इंदौर के एक प्रतिष्ठित कॉलेज में एक लव जिहाद वाले ग्रुप की गंदी हरकत सामने आई थी है. जिसमें पीड़िताओं को धर्म बदलने के साथ ही रोजे रखने और बुर्का पहनने के लिए मजबूर किया गया. इसमें मुख्य भूमिका दुष्कर्म के आरोपियों के साथ मिली मुस्लिम युवती की रही. मध्य प्रदेश में धर्म परिवर्तन की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. लोगों का कहना है कि ऐसे अपराधियों को ऐसी सजा दी जानी चाहिए जो एक उदाहरण बने, ताकि कोई भी इस तरह की घटना करने से पहले सौ बार सोचे. यहां पढ़ें पूरी खबर…

 

Dallu Slathia

Seasoned journalist Dallu Slathia brings over 6 years of expertise in digital media, leading 4 states for Local18- MP, Jharkhand, Himachal Pradesh and Haryana. Her experience in digital journalism includes craf…और पढ़ें

Seasoned journalist Dallu Slathia brings over 6 years of expertise in digital media, leading 4 states for Local18- MP, Jharkhand, Himachal Pradesh and Haryana. Her experience in digital journalism includes craf… और पढ़ें

homemadhya-pradesh

पहले नाबालिग से फर्जी नाम कर दोस्ती, फिर शोषण, इंदौर में गंदे खेल का पर्दाफाश



Source link