बैतूल पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक गैंग के चार सदस्य तांबे की केबल चोरी करते पकड़े गए, जबकि एक व्यक्ति को गांजा बेचते हुए दबोचा गया। पुलिस ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों मामलों का खुलासा
.
तांबे की चोरी करने वाले 4 चोर पकड़ाए एसडीओपी शालिनी परस्ते और टीआई रविकांत डहरिया ने बताया कि पहला मामला तांबे की केबल चोरी से जुड़ा है। पुलिस ने नितिन, पवन उर्फ प्रवीण, रितिक और सूरज उर्फ एलियन को गिरफ्तार किया है।
यह गैंग निर्माणाधीन इमारतों और दुकानों से कॉपर वायर व स्क्रैप चुराता था। इनके पास से लगभग 50 किलो तांबे का तार, हेवल्स कंपनी की वायर और तीन स्कूटी बरामद की गई हैं। चोरी का कुल सामान करीब 4.93 लाख रुपए का है।
निर्माणाधीन पेट्रोल पंप से चोरी करते सीसीटीवी में कैद।
तीन जगहों पर की थी चोरी, CCTV से हुई पहचान गैंग ने खेड़ी सावलीगढ़, चिरायु अस्पताल और गौठाना पेट्रोल पंप के निर्माण स्थल से चोरी की थी। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया।
टिगरिया जोड़ से गांजा बेचते पकड़ाया युवक
दूसरे मामले में पुलिस ने टिगरिया जोड़ यात्री प्रतीक्षालय के पास एक युवक नसीम खान को गांजा बेचते हुए पकड़ा। उसके पास से 2.145 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब 40 हजार रुपए बताई गई है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने गांजा इंदिरा कॉलोनी की गुन्ता बाई से खरीदा था। पुलिस अब गुन्ता बाई की तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा, ताकि आगे की पूछताछ की जा सके।

40 हजार के गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया के निर्देश पर जिले में नशे और चोरी जैसे अपराधों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इन दोनों कार्रवाइयों को अभियान की बड़ी सफलता माना जा रहा है।